घर के बोरवेल में अचानक करंट, युवक की दर्दनाक मौत, गांव में पसरा मातम, हादसे का जिम्मेदार कौन? जांच में जुटी पुलिस

Sudden current in the borewell of the house, painful death of the young man, mourning spread in the village, who is responsible for the accident? Police engaged in investigation

घर के बोरवेल में अचानक करंट, युवक की दर्दनाक मौत, गांव में पसरा मातम, हादसे का जिम्मेदार कौन? जांच में जुटी पुलिस

गरियाबंद/देवभोग : गरियाबंद जिले के देवभोग थाना क्षेत्र अंतर्गत कदलीमुड़ा गांव में बुधवार को दिल दहला देने वाली घटना हुई. घर के बोरवेल में लगी बिजली सप्लाई में अचानक करंट फैलने से 28 वर्षीय युवक गिरधारी बीसी की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना इतनी भयावह थी कि मृतक के शरीर में करंट के झटके से कई जगह झुलसने के निशान पाए गए हैं. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने आनन-फानन में गिरधारी को देवभोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया. जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया.
मिली जानकारी के मुताबिक गिरधारी अपने घर के बोर में मोटर चालू करने गया था. तभी करंट के संपर्क में आ गया और कुछ ही पलों में उसकी जिंदगी खत्म हो गई. इस हादसे के बाद कदलीमुड़ा गांव में शोक की लहर है और परिजन सदमे में हैं.
देवभोग पुलिस ने मौके पर पहुँचकर बोरवेल और विद्युत कनेक्शन की जांच कर रही है.
आशंका जताई जा रही है कि बोर में लगे पंप की अर्थिंग में खराबी के चलते पूरे बोरवेल में करंट फैल गया. जिससे यह हादसा हुआ. पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. गांव में बिजली विभाग के अफसरों को भी बुलाया गया है ताकि करंट के स्रोत की सही वजह पता चल सके.
गौरतलब है कि गरियाबंद जिले के ग्रामीण इलाकों में इस तरह के हादसे पहले भी सामने आ चुके हैं. लेकिन अब तक कोई ठोस रोकथाम नहीं हो पाई है. सवाल यह भी उठ रहा है कि क्या बिजली विभाग और प्रशासन की लापरवाही से गिरधारी की जान गई? ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि बोरवेल में बिजली सप्लाई की सुरक्षा जांच अनिवार्य कराए जाएं. ताकि भविष्य में ऐसी दर्दनाक घटनाओं को रोका जा सके.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB