पढ़ाई करते समय 10वीं के छात्र की हार्ट अटैक से मौत, मोबाइल फोन देखते हुए चीख के साथ निकल गई जान, CPR देने के बाद भी नहीं बचा

10th class student died of heart attack while studying, died screaming while looking at mobile phone, did not survive even after giving CPR

पढ़ाई करते समय 10वीं के छात्र की हार्ट अटैक से मौत, मोबाइल फोन देखते हुए चीख के साथ निकल गई जान, CPR देने के बाद भी नहीं बचा

 कोटा : राजस्थान के कोटा जिले में मोबाइल फोन देखते समय अचानक दसवीं क्लास के 16 साल के छात्र की मौत हो गई कोटा बताया जा रहा है कि घटना के वक्त छात्र मोबाइल से पढ़ाई कर रहा था. अचानक से उसके मुंह से चीख निकली और वह नीचे गिर गया परिजन फौरन उसे अस्पताल लेकर गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
केशव का बड़ा भाई उसके साथ था और उनकी मां बाजार में सब्जी लेने गई थी. घटना के दौरान केशव के बड़े भाई ने देखा कि वह मोबाइल पर कुछ देख रहा था. तभी अचानक उसने जोर से चीखा और गिरकर बेहोश हो गया. यह देख उसका भाई घबरा गया और उसने पड़ोसियों को मदद के लिए बुलाया. केशव को सुभाष नगर स्थित निजी अस्पताल में फौरन ले जाया गया. जहां उसे सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) दिया गया. लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी.
डॉक्टर छात्र की मौत का कारण हार्ट अटैक बता रहे हैं. छात्र अपनी मां और बड़े भाई के साथ कोटा में रहकर दसवीं की पढ़ाई कर रहा था. परिवारजनों की सहमति के बाद पुलिस ने बिना पोस्टमॉर्टम के ही शव परिजनों को सौंप दिया है.
महावीर नगर थाना अधिकारी रमेश कविया ने बताया कि मृतक छात्र के शव चौधरी भीलवाड़ा की आरसी व्यास के सेक्टर-7 का रहने वाला था. जो कि वर्तमान में अपनी मां और भाई के साथ कोटा की परिजात कॉलोनी में रह रहा था. छात्र का बड़ा भाई आदित्य चौधरी जेईई की कोचिंग कर रहा है.
आदित्य चौधरी ने बताया कि केशव उसके साथ ही पढ़ाई कर रहा था. इसी दौरान मोबाइल पर कुछ देखते समय अचानक उसकी चीख निकल गई और उसकी तबियत बिगड़ गई. केशव मौके पर ही अचेत हो गया था. इस दुखद घटना की जानकारी भीलवाड़ा पहुंचने के बाद कॉलोनी और परिवार के भी आश्चर्य चकित हो गए.
आपको बता दें कि कोटा के एक ग्राउंड में हॉकी खेलते समय हॉकी खिलाड़ी की अचानक से तबियत बिगड़ने से उसकी मौत हो गई थी. जांच में सामने आया था कि गोलकीपिंग करने के दौरान खिलाड़ी को हार्ट अटैक आया था. जिससे उसकी मौत हुई थी. डॉक्टरों की मानें तो युवाओं में हार्ट अटैक आना आम बात हो गई है. यहां तक कि 18 साल से कम उम्र के बच्चों में भी हार्ट अटैक की घटना सामने आ रही हैं.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI