नगर निगम चुनाव: महापौर प्रत्याशी पर जानलेवा हमला, घर जाते वक्त बदमाशों ने बनाया शिकार, अस्पताल में इलाज जारी, जांच में जुटी पुलिस
Municipal Corporation Elections: Deadly attack on mayor candidate, miscreants attacked him while going home, treatment continues in hospital, police engaged in investigation.

जगदलपुर : जगदलपुर में महापौर प्रत्याशी के रुप में आम आदमी पार्टी से खड़े हुए समीर खान के ऊपर बीती रात कुछ लोगों ने अचानक हमला कर दिया. घायल को इलाज के लिए महारानी अस्पताल ले जाया गया.
जगदलपुर में महापौर प्रत्याशी के रुप में आम आदमी पार्टी से खड़े हुए समीर खान के ऊपर बीती रात कुछ लोगों ने अचानक से हमला कर दिया. घायल को इलाज के लिए महारानी अस्पताल ले जाया गया. जहां मामले की जानकारी लगते ही पुलिस के साथ ही परिजन मौके पर आ पहुंचे.
इस मामले की जानकारी देते हुए महापौर प्रत्याशी के रुप में खड़े हुए समीर खान ने बताया कि रात को अपने काम को खत्म कर अपनी स्कूटी वाहन में सवार होकर घर जा रहे थे कि अचानक कुछ अज्ञात लोगों ने अचानक से उस पर हमला कर दिया. जिसके बाद उन्हें चोट भी आई.
घटना की जानकारी 112 डायल को दी. जहां घायल को इलाज के लिए महारानी अस्पताल में भर्ती किया गया है. वहीं, मामले की जांच शुरु कर दिया गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक घटना शुक्रवार रात की है. जब समीर खान अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने रास्ते में उनके ऊपर हमला कर दिया। बदमाशों के हमले से घायल समीर खान को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज जारी है. वहीं, इस हमले के बाद समीर खान ने सुरक्षा की मांग की है.
फिलहाल मामला सामने आने के बाद पुलिस जांच में जुटी हुई है और कहा जा रहा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI