श्रीहरि यज्ञ मेला देखकर वापस घर लौट रहे लोगों के साथ हुए दो हादसों में 28 लोग घायल, दो की गई जान, 1 की हालत नाजुक
28 people were injured in two accidents with people returning home after watching Shri Hari Yagna Mela, two died, 1 is in critical condition
रायगढ़ : घरघोड़ा क्षेत्र में 3 जून कों घरघोड़ा क्षेत्र के ग्राम पंचायत छर्राटांगर में श्रीहरि यज्ञ मेला की आखरी रात थी. मेला देखकर वापस घर लौट रहे 28 लोग सड़क हादसे का शिकार हो गए. जिसमे 2 लोगों की मौत हो गई. यह घटना घरघोड़ा थाना क्षेत्र की है.
मिली जानकारी के मुताबिक रायगढ़ जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र में देर रात 8 बजे से बुधवार सुबह 8 बजे तक दो अलग हादसे हुए। इन हादसों में 28 लोग घायल हो गए जबकि 2 लोगों की मौत हो गई। ये सभी लोग छर्राटांगर गांव से हरिहाट मेला देखकर आ रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
सुबह करीब 8:45 में मोटरसाइकिल CG 14 MQ 4818 से 4 युवक मेला देख कर अपने घर वापस लौट रहे थे. लौटते समय भेंड्रा पुलिया के पास मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई और खाई में जा गिरी. जिसमे एक युवक की मौत हो गई. वही एक की हालत गंभीर अन्य 2 को हल्की चोट लगी है.
बाईक सवार में गजानंद सारथी पिता उद्धव सारथी उम्र 17 साल मिलूपारा की मौत हो गई. वही वही घायलों में सोहन सिदार पिता घसिया राम उम्र 16 साल की हालत नाजुक बताई जा रही है. वही सुरेश सिदार पिता शनि राम उम्र 18 साल, विशाल सिदार पिता चंदन सिदार उम्र 17 साल को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दिया गया.
दूसरा हादसा
अमलीडीह से छर्राटांगर रोड में पुलिया के पास मोटरसाइकिल सवार पुलिया में गिरा, घटना में जगदीश राठिया पिता रतन राठिया उम्र 28 निवासी कांटाझरिया चिमटापानी थाना घरघोड़ा कि मौत हो गई.
मृतक
1 / मृतक गजानंद सारथी पिता उद्धव सारथी उम्र 17 वर्ष मिलूपारामृतक
2 / जगदीश राठिया पिता रतन राठिया उम्र 28 निवासी कांटाझरिया चिमटापानी
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
ttps://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB



