रक्षाबंधन पर पत्नी को लेकर ससुराल आए दामाद की सांप के डसने से मौत, मातम में बदली खुशियां, गांव में शोक का माहौल

The son-in-law who came to his in-laws' house with his wife on Rakshabandhan died due to snake bite, happiness turned into mourning, an atmosphere of grief in the village

रक्षाबंधन पर पत्नी को लेकर ससुराल आए दामाद की सांप के डसने से मौत, मातम में बदली खुशियां, गांव में शोक का माहौल

रायगढ़ : रक्षाबंधन के मौके पर खुशी का माहौल उस समय मातम में बदल गया, जब तमनार ब्लॉक के डोलेसरा निवासी एक युवक की सर्पदंश से मौत हो गई. मृतक मनबोध तिग्गा शुक्रवार को अपनी पत्नी को उसके मायके ग्राम ननसिया छोड़ने गया था. शनिवार की रात के समय वह वहीं रुका था. रात में सोने के दौरान अचानक एक जहरीले सांप ने उसे काट लिया.
परिजनों को जब इस घटना की जानकारी मिली. तो उसे जिला अस्पताल रायगढ़ लाया गया. डॉक्टरों ने इलाज शुरु किया। लेकिन तब तक जहर पूरे शरीर में फैल चुका था. कुछ ही देर में मनबोध ने दम तोड़ दिया. खबर मिलने पर जूटमिल पुलिस अस्पताल पहुंची और परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराया गया.
बताया जा रहा है कि हाल के दिनों में लगातार हो रही बारिश और बढ़ती उमस की वजह से सांप और दुसरे जहरीले जीव-जंतु अपने बिलों से निकलकर आबादी वाले इलाकों में पहुंच रहे हैं. ऐसे में कई बार अनजाने में लोग इनका शिकार बन रहे हैं. मनबोध की अचानक हुई मौत से उसके ससुराल और गांव में शोक का माहौल है.
पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरु कर दी है.
स्वास्थ्य विभाग ने भी लोगों को बारिश के मौसम में सतर्क रहने की अपील किया है. खासकर रात के समय सोते समय सावधानी बरतने, मच्छरदानी के उपयोग और घरों के आसपास साफ-सफाई रखने की सलाह दी जा रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB