सांप के काटने से एक युवक और नाबालिग छात्रा की मौत, मचा हड़कंप, परिजनों ने गांव के बैगा से करवाया इलाज, दो मौतों ने इलाके में शोक का माहौल
A young man and a minor girl died due to snake bite, causing panic, the family got the treatment done by the Baiga of the village, two deaths created an atmosphere of mourning in the area
दंतेवाड़ा : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में रक्षाबंधन के दिन दो अलग-अलग मामलों में सांप काटने से एक युवक और एक 17 वर्षीय 9वीं की छात्रा की मौत हो गई. दोनों को रात में सोते समय सांप ने डसा था. जिसके बाद हड़कंप मच गया. दंतेवाड़ा जिले के गीदम थाना क्षेत्र का है.
मिली जानकारी के मुताबिक गीदम थाना क्षेत्र में 36 साल के एक युवक और 17 साल की एक छात्रा को सांप ने काट लिया. दोनों ही मामलों में पीड़ितों को समय पर सही इलाज नहीं मिल पाया. जिसकी वजह से उनकी जान चली गई.
छात्रा के मामले में परिजनों ने उसे अस्पताल ले जाने की बजाय गांव के सिरहा गुनिया (बैगा) के पास ले जाकर झाड़-फूंक करवाई. लेकिन इससे उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ और आख़िरकार उसकी मौत हो गई. यह घटना एक बार फिर ग्रामीण इलाकों में अंधविश्वास और आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं की कमी को उजागर करती है.
दोनों शवों का पोस्टमॉर्टम कराया गया है और उनके शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे. पुलिस मामले की जांच कर रही है. लेकिन इन मौतों ने इलाके में शोक का माहौल बना दिया है.
पहला मामला छोटे तुमनार गांव का है। यहां की रहने वाली सोनमती मोचाकी उम्र 17 साल जावंगा एजुकेशन सिटी में पढ़ाई कर रही थी. राखी त्योहार मनाने के लिए वह अपने गांव आई थी. राखी वाले दिन शाम को वह जंगल गई और करीब 6 से 7 बजे के बीच घर लौटी. घर आकर उसने परिजनों से कहा कि तबीयत ठीक नहीं लग रही है. वह जमीन पर लेट गई. कुछ देर बाद उसके मुंह से झाग निकलने लगा और शरीर नीला पड़ने लगा.
परिवार ने फौरन गांव के सिरहा गुनिया को बुलाया और स्थानीय उपचार कराया. लेकिन हालत बिगड़ती गई और सोनमती ने दम तोड़ दिया. इसके बाद परिजन उसका शव गीदम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे. डॉक्टरों ने पुष्टि किया कि मौत सांप के काटने से हुई है. पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.
दूसरी घटना मोफलनार गांव में हुई. यहां के रहने वाले राजा राम मड़काम उम्र 36 साल रात में परिवार के साथ खाना खाकर अपने घर में सो रहे थे. रक्षा बंधन की रात ही एक सांप उनके घर में घुस आया और सोते समय उन्हें डस लिया. परिवार ने फौरन मदद जुटाने की कोशिश की. लेकिन अस्पताल ले जाने से पहले ही राजा राम की मौत हो गई. उनका शव भी गीदम अस्पताल के मर्च्युरी में रखा गया और पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया.
सांप के काटने पर क्या करें
घबराएं नहीं – पीड़ित को शांत रखें, ताकि दिल की धड़कन तेज न हो और जहर तेजी से न फैले.
मरीज को हिलने-डुलने से बचाएं – काटे गए हिस्से को स्थिर रखें.
तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाएं – एंटी-वेनम इंजेक्शन ही सबसे असरदार इलाज है.
काटे हुए हिस्से को दिल के स्तर से नीचे रखें – इससे जहर का फैलाव धीमा होगा.
काटने का समय और सांप का विवरण याद रखें – डॉक्टर को बताने में मदद मिलेगी.
सांप के काटने पर क्या न करें
जड़ी-बूटी, तंत्र-मंत्र या झाड़-फूंक में समय बर्बाद न करें – इससे कीमती समय निकल जाता है.
काटे हुए हिस्से को न चूसें और न काटें – यह खतरनाक और बेअसर है.
टाइट कपड़ा, रस्सी या धागा कसकर न बांधें – इससे खून का प्रवाह रुक सकता है.
पीड़ित को दौड़ने या भागने न दें – इससे जहर तेजी से फैलेगा.
बिना डॉक्टर की सलाह के कोई दवाई न दें – गलत दवाई हालत बिगाड़ सकती है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB



