मामूली विवाद में छोटे ने बड़े भाई सुदामा को मार डाला, पैसों को लेकर टांगिया से किया वार, रात भर घायल हालत में पड़ा रहा, आरोपी शरद गिरफ्तार
In a minor dispute, the younger brother killed his elder brother Sudama, attacked him with a tangia over money, he remained injured throughout the night, accused Sharad arrested
दुर्ग : दुर्ग जिले में छोटा भाई बड़े भाई का कातिल बन गया. वारदात पुरानी भिलाई थाना इलाके के डबरा पारा दक्षिण क्षेत्र की है. जहां छोटे भाई ने मामूली विवाद में अपने बड़े भाई की टंगिया से वार कर हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने छोटे भाई शरद ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है. और मामले की जांच कर रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक सुदामा ठाकुर उम्र 27 साल और उसका छोटा भाई शरद ठाकुर उम्र 25 साल दोनों सगे भाई अपने बड़े भाई चंद्रशेखर ठाकुर के साथ मौसी-मौसा के घर में रहते थे. माता-पिता का पहले ही निधन हो चुका है. आरोपी शरद कुछ समय पहले सड़क हादसे में घायल हो गया था. उसके सिर पर गंभीर चोट लगने से उसकी मानसिक स्थिति पूरी तरह ठीक नहीं थी और वह कोई काम नहीं करता था. खर्चों के लिए वह अक्सर भाइयों से पैसे मांगता था. शनिवार रात भी इसी बात को लेकर सुदामा और शरद में विवाद हुआ.
शनिवार देर रात पैसों को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि, छोटे भाई शरद ने गुस्से में टंगिया से सुदामा के गले और चेहरे पर वार कर दिया. इससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया. परिजनों ने उसे रात में अस्पताल नहीं पहुंचाया. इसके बाद रविवार सुबह मोहल्ले वालों ने खून से लथपथ हालत में सुदामा को देखा और पुलिस को खबर दी.
पुलिस मौके पर पहुंची और घायल सुदामा को जिला अस्पताल भेजा। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इसके बाद घर वालों से पूछताछ में पहले तो परिजनों ने बताया कि कोई अज्ञात व्यक्ति हमला कर गया. लेकिन सख्त पूछताछ में सच सामने आया कि हत्या शरद ने ही की है.
आपसी विवाद में छोटे भाई ने हत्या की है. बड़े भाई ने पहले भी काम करने को लेकर समझाइश दी थी/ शनिवार को भी इसी बात पर विवाद हुआ जो हत्या का कारण बना- सत्यप्रकाश तिवारी, CSP, भिलाई नगर
दो दिन के भीतर दुर्ग जिले में ये हत्या की तीसरी वारदाता है. इस मामले में फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जांच की जा रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB



