भाई को राखी बांधने आई बेटी और मां की संदिग्ध हालत में मिली लाश, जहर देकर मारने की आशंका, सुबह हुई लड़ाई, बेटे ने तड़पते देखा!

The dead bodies of the mother and daughter who had come to tie Rakhi to their brother were found in suspicious condition, suspected to have been poisoned, a fight took place in the morning, the son saw them writhing in pain!

भाई को राखी बांधने आई बेटी और मां की संदिग्ध हालत में मिली लाश, जहर देकर मारने की आशंका, सुबह हुई लड़ाई, बेटे ने तड़पते देखा!

रायपुर/खरोरा/पचोरी : राजधानी रायपुर से लगे खरोरा थाना क्षेत्र के पचोरी गांव में रविवार सुबह एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई. यहां एक घर से मां और बेटी की लाश संदिग्ध हालत में बरामद हुई. जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. मामला विवाद से जुड़ा हो सकता है और जहर देकर हत्या या आत्महत्या की संभावना है. यह मामला खरोरा थाना क्षेत्र के पचरी गांव का है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम पचरी में रात करीब आठ बजे सतनामी पारा महंत चौक में बिंदा बाई चतुर्वेदी उम्र 55 साल, बेटा शीतल चतुर्वेदी उम्र 34 साल की घर में लाश मिली है. रक्षाबंधन त्यौहार के चलते बिंदा बाई की बेटी लड़की उषा अपने पति दयाराम के साथ बलौदाबाजार से अपने मायके आई थी. इस वारदात के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. खबर मिलते ही मौके पर पहुंची खरोरा थाना पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है. दोनों के शव पर किसी भी तरह की कोई चोट के निशान नहीं पाए गए हैं.
घर के अंदर शव पड़े होने की खबर सबसे पहले स्थानीय लोगों को मिली. इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को खबर दी. खबर मिलते ही खरोरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घर को सील कर दिया. शुरुआती जांच में पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है.
मौके पर बारीकी जांच के लिए FSL (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम को बुलाया गया है. जो मौके पर पहुंचकर सबूत जुटा रही है. पुलिस का कहना है कि फिलहाल दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी. इस मामले में आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है.
गांव में इस घटना के बाद से दहशत का माहौल है. पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और हत्याकांड से जुड़े सभी पहलुओं की पड़ताल की जा रही है. अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद ही यह साफ होगा कि इस डबल मर्डर के पीछे की वजह क्या थी और आरोपी कौन है.
यह मामला न सिर्फ पचोरी गांव बल्कि पूरे खरोरा क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है. पुलिस ने भरोसा दिलाया कि जल्द ही इस रहस्यमय हत्या की गुत्थी सुलझा ली जाएगी.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB