BJP प्रत्याशी नरेंद्र देवांगन, मंत्री का भाई पार्षद चुनाव निर्विरोध जीता, धमतरी से कांग्रेस मेयर प्रत्याशी का नामांकन रद्द, बैज- कलेक्टर पर दबाव बनाया

BJP candidate Narendra Dewangan, minister's brother won councillor election unopposed, nomination of Congress mayor candidate from Dhamtari cancelled, Badge - pressure was put on collector

BJP प्रत्याशी नरेंद्र देवांगन, मंत्री का भाई पार्षद चुनाव निर्विरोध जीता, धमतरी से कांग्रेस मेयर प्रत्याशी का नामांकन रद्द, बैज- कलेक्टर पर दबाव बनाया

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव में वोटिंग से पहले ही खेला शुरु होता दिख रहा है. क्योंकि राज्य के अलग-अलग शहरों के चार वार्डों में बीजेपी के पार्षदों का निर्विरोध चुनाव जीतना तय हो गया है. क्योंकि कही कांग्रेस के पार्षद पद के उम्मीदवारों ने नाम वापस ले लिया तो कही नामांकन निरस्त हो गया. जिससे यहां बीजेपी के पार्षद उम्मीदवारों की राह आसान हो गई है.कटघोरा और दुर्ग जिलों में बीजेपी के पार्षद जीते हैं.
बिलासपुर : बिलासपुर में निकाय चुनाव से पहले नगर निगम में पार्षद पद के प्रत्याशी के जीत का कमल खिल गया. जहां भाजपा पार्षद प्रत्याशी रमेश पटेल निर्विरोध निर्वाचित हो गए. वे वार्ड 13 पंडित दीनदयाल मंगला नगर से उम्मीदवार थे. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों का नामांकन निरस्त हो गया. जिसके बाद वे निर्विरोध चुन लिए गए.
कोरबा जिले की कटघोरा नगर पालिका में दो वार्डों में बीजेपी के पार्षदों का निर्विरोध चुना जाना तय है. दुर्ग नगर निगम में भी बीजेपी के एक पार्षद की जीत तय हो चुकी है. क्योंकि इन वार्डों में कांग्रेस के प्रत्याशी नहीं हैं जबकि कोई भी निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में नहीं होने से बीजेपी के प्रत्याशियों की जीत तय हो गई है. जिससे इन वार्डों में बीजेपी में जश्न का माहौल है. वहीं कांग्रेस के लिए चुनाव से पहले ही यह बड़े झटके माने जा रहे हैं. क्योंकि वोटिंग से पहले ही उनके हाथों से वार्ड निकलना शुरु हो गए हैं. 
कोरबा जिले की कटघोरा नगर पालिका परिषद के 2 वार्डों में कांग्रेस के प्रत्याशियों ने पैर पीछे हटा लिए. वार्ड नंबर 13 में सिर्फ बीजेपी की प्रत्याशी का ही नामांकन जमा हुआ था. यहां कांग्रेस की प्रत्याशी ने नामांकन ही जमा नहीं किया. जबकि वार्ड नंबर 18 में कांग्रेस की प्रत्याशी ने नामांकन वापस ले लिया. जिससे यहां बीजेपी की जीत तय है. क्योंकि कोई भी निर्दलीय प्रत्याशी इन दोनों वार्डों में नहीं था.
कोरबा नगर निगम के वार्ड नंबर-18 कोहड़िया वार्ड से पार्षद प्रत्याशी के रूप में भाजपा की तरफ से नरेंद्र देवांगन को निर्विरोध पार्षद चुने जाने को लेकर राजनीति शुरू हो गई है. अब इस मामले में कांग्रेस का बयान सामने आया है। कांग्रेस जिला शहर अध्यक्ष सपना चौहान ने कहा कि श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के भाई नरेंद्र देवांगन वार्ड नंबर-18 से भाजपा के प्रत्याशी और उनके विपक्ष में कांग्रेस के प्रत्याशी हरीश कुमार उर्फ विक्की मैदान में थे. धन बल और सत्ता बल का उपयोग कर कांग्रेस प्रत्याशी हरीश कुमार उर्फ विक्की पर दबाव बन गया. जिसके चलते उसने अपना नाम वापस लिया है.
सपना चौहान ने कहा कि वार्ड नंबर-18 से कांग्रेस प्रत्याशी हरीश कुमार पार्टी का सक्रिय कार्यकर्ता हैं. उस पर इतना दबाव बनाया गया कि वो डरा, सहमा हुआ है. उससे संपर्क किए जाने पर उसका मोबाइल बंद है और घर पर भी नहीं है. घरवाले भी डरे हुए हैं. नरेंद्र देवांगन के खिलाफ खड़े कांग्रेस के प्रत्याशी हरीश कुमार उर्फ विक्की ने अपना नाम वापस ले लिया है. वहीं, अन्य कई कांग्रेस पार्षदों पर दबाव बनाया जा रहा है.
सपना चौहान ने आरोप लगाया कि इसके अलावा कई वार्डों में भी भाजपा प्रत्याशियों के द्वारा दबाव बनाया जा रहा है. कहीं न कहीं सत्ता के बल पर भाजपा के द्वारा इस तरह की हरकतें की जा रही हैं. उधर नरेंद्र देवांगन नगर निगम कोरबा के पहले पार्षद चुन लिए गए हैं. भाजपाइयों में खुशी की लहर है. इसी तरह नगर पालिका परिषद कटघोरा वार्ड नंबर-13 में कांग्रेस प्रत्याशी सीता बाई ने भी नामांकन नही भरा. बिना चुनाव के भाजपा प्रत्याशी शिव मति पटेल ने जीत दर्ज की है.
दुर्ग के वार्ड नंबर 21 में कांग्रेस की प्रत्याशी मीरा सिंह ने अपना नामांकन वापस ले लिया. जिससे यहां बीजेपी की विद्यावती सिंह निर्विरोध पार्षद निर्वाचित हो गईं. क्योंकि यहां भी बीजेपी और कांग्रेस के अलावा किसी भी प्रत्याशी का नामांकन नहीं था. 
बता दें कि छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी के नाम वापसी की आखिरी तारीख 31 जनवरी है, इस दौरान बीजेपी और कांग्रेस अपने-अपने बागियो को मनाने में जुटी है. इसके साथ-साथ यहां सियासी खेला भी दिख रहा है. नाम वापसी की तारीख निकलने के बाद ही छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव की स्थिति क्लीयर हो पाएगी. क्योंकि इसके बाद ही बागियों की सही जानकारी सामने आ पाएगी.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI