घर के बाहर सो रही महिलाओं को हाथी ने कुचला, सूंड से उठाकर पटका, 2 की दर्दनाक मौत, गांव में दहशत का माहौल, लोगों से सतर्क रहने की अपील
Elephant crushed women sleeping outside their house, picked them up with its trunk and threw them down, 2 died a painful death, panic prevails in the village, people urged to remain alert
रायगढ़ : रायगढ़ जिले के लैलूँगा वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम गेमकेला (भादरापारा) में शुक्रवार रात हाथी के हमले में दो महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई. यह दर्दनाक घटना उस वक्त घटी जब दोनों महिलाएं अपने-अपने घरों के बाहर सो रही थीं.
पहली घटना
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम गेमकेला में शनिवार रात तकरीबन साढ़े 11 बजे के आसपास भोजन और पानी की तलाश में जंगल से निकलकर एक हाथी ग्रामीण इलाके में पहुंचा.घर के बाहर सो रही महिला सुनीता लोहरा पति विजय लोहरा उम्र करीब 45 साल पर अचानक जंगली हाथी ने हमला कर दिया.
रात करीब 11:30 बजे ग्रामवासी द्वारा वन विभाग को खबर दी. वन विभाग की टीम फौरन मौके पर पहुंची और घायल महिला को अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
दूसरी घटना
उसी गांव के गेमकेला बस्ती के भादरापारा इलाके मे घर के बाहर सो रही महिला सुशीला यादव पति घसिया यादव उम्र करीब 30 साल पर हाथी ने हमला किया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. गांव के ग्रामीणों ने बताया कि हाथी के हमले से महिला का घसिया राम भी घायल हुआ है. जिसे इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज जारी है.
दोनों घटनाएं कक्ष क्रमांक 238PF के आसपास हुई. वन विभाग द्वारा गांव में मुनादी कर लोगों को सतर्क रहने और घर के अंदर ही सोने की अपील की गई है. ग्रामीणों में भारी दहशत का माहौल है. और हाथियों की गतिविधियों को लेकर वन विभाग लगातार निगरानी कर रहा है. ग्रामीणों ने सुरक्षा की मांग की है और वन विभाग से त्वरित समाधान की अपील की है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB



