हत्या के आरोपी ने गवाह पर किया जानलेवा हमला, ग्रामीणों ने थाने का किया घेराव, अपराधियों को शह देने के लगे आरोप

The accused of murder made a deadly attack on the witness, the villagers surrounded the police station, accused of supporting the criminals

हत्या के आरोपी ने गवाह पर किया जानलेवा हमला, ग्रामीणों ने थाने का किया घेराव, अपराधियों को शह देने के लगे आरोप

बिलासपुर/रतनपुर : रतनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम परसदा में रविवार सुबह हत्या के एक आरोपी ने अपने खिलाफ गवाही देने वाले गवाह पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. घटना में घायल हुए 50 साल के लक्ष्मण खरे को नाजुक हालत में बिलासपुर सिम्स रेफर किया गया.
बताया जा रहा है कि लक्ष्मण खरे रोज़ की तरह सुबह तालाब जा रहा था. तभी गांव के ही रवि गढ़वाल ने पुरानी रंजिश को लेकर उस पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. ग्रामीणों की भीड़ मौके पर पहुंची तो हमलावर फरार हो गया.
वारदात की खबर मिलते ही 112 की मदद से घायल को अस्पताल पहुंचाया. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने रतनपुर थाने का घेराव कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया.
ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस अपराधियों को संरक्षण दे रही है और रतनपुर क्षेत्र में अपराध की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं. रवि गढ़वाल एक हत्या के मामले में आरोपी है और जेल से छूटने के बाद से लगातार तीन गवाहों को जान से मारने की धमकी दे रहा था. लक्ष्मण खरे उन्हीं गवाहों में से एक हैं.
ग्रामीणों ने कहा कि रवि गढ़ेवाल एक आदतन अपराधी है जो गांव में आए दिन झगड़ा, मारपीट और उपद्रव करता रहता है. उसके खिलाफ कई बार शिकायत की गई लेकिन पुलिस ने अब तक कोई सख्त कार्रवाई नहीं की. जिससे उसके हौसले बुलंद होते गए.
ग्रामीणों ने यह भी कहा कि अगर पुलिस समय रहते कार्रवाई करती तो आज यह हमला नहीं होता. इस बीच पुलिस ने दावा किया है कि आरोपी रवि गढ़वाल को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जा रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB