दर्दनाक सड़क हादसा, नो एंट्री में रेत से भरी तेज रफ्तार हाईवा की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौके पर गई जान, पसरा मातम, ड्राइवर गिरफ्तार
Painful road accident a young man riding a bike died on the spot after being hit by a high speed highway filled with sand in a no entry zone mourning spread driver arrested
बिलासपुर : सरकंडा क्षेत्र के अशोक नगर में भीषण सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. इस सड़क हादसे में तेज रफ्तार हाइवा चालक ने एक बाइक सवार युवक को बुरी तरह रौंद दिया जिससे मौके पर ही युवक की जान चली गई.
मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह कोटा पीपर तराई निवासी संजय कुर्रे पिता सोनदास कुर्रे अपनी मोटरसाइकिल से अशोकनगर की तरफ जा रहा था. तभी नो एंट्री में घुस आए रेत भरे हाईवा नम्बर CG04 LQ 8995 के लापरवाह चालक जो सेन्दरी से मोपका की तरफ जा रहा था. उक्त वाहन ने संजय कुर्रे को अपनी चपेट में ले लिया
हाइवा के पिछले चक्के में घसीटते हुए वाहन ने युवक को कुछ दूर तक ले गया युवक वाहन के चक्के में बुरी तरह से फंस गया. चक्के में दबकर उसने दम तोड़ दिया. हाइवा चालक को सरकंडा पुलिस ने पकड़ लिया और आगे की कार्यवाही कर रही है.
हादसे को अंजाम देने के बाद हाईवा चालक भागने की फिराक में था. लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के मोबाइल पर आए कॉल के आधार पर उसकी पहचान की. जिसके बाद उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए सिम्स मरचुरी भेज दिया है.
पता चला कि मृतक संजय कुर्रे सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहा था. जिसकी सड़क हादसे में मौत हो गई. इस दुर्घटना ने एक बार फिर से सवाल खड़े किए है कि आखिर कैसे नो एंट्री में बिल्डिंग मटेरियल से भरे भारी वाहन आवाजाही कर रहे हैं?
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI



