काम में लापरवाही के आरोप में तीन नायब तहसीलदारों को शो-कॉज नोटिस, राजस्व मामलों की समीक्षा के बाद कलेक्टर ने की कार्रवाई

Show-cause notice to three Naib Tehsildars on charges of negligence in work Collector took action after reviewing revenue matters

काम में लापरवाही के आरोप में तीन नायब तहसीलदारों को शो-कॉज नोटिस, राजस्व मामलों की समीक्षा के बाद कलेक्टर ने की कार्रवाई

बिलासपुर : न्यायालयीन मामलों के निराकरण में लापरवाही बरतने पर तीन नायब तहसीलदारों को शो-कॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए हैं. इनमें बिल्हा तहसील के नायब तहसीलदार लखेश्वर किरण, विनीता शर्मा और पचपेड़ी के नायब तहसीलदार अप्रितम पाण्डेय शामिल है.
कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर एडीएम आर.ए. कुरुवंशी ने जिला कार्यालय के मंथन सभा कक्ष में राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर राजस्व से जुड़े कई मामलों की गहन समीक्षा की. उन्होंने पूरी पारदर्शिता और शुद्धता के साथ गिरदावरी का कार्य 30 सितम्बर तक करने के निर्देश दिए.
इस बैठक में एडीएम ने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिया कि त्रुटि सुधार के मामलों का जल्द निराकरण करें. विशेषकर 6 महीने और 1 साल से ज्यादा के मामलों के निराकरण में तेजी लाएं. स्वामित्व योजना अंतर्गत मिले नक्शों का सत्यापन कर एक हफ्ते में प्रेषित करने कहा गया.
उन्होंने कहा कि इस खरीफ वर्ष में डिजीटल क्रॉप सर्वे का काम शुरु किया गया है. जिसमें बोदरी तहसील के अंतर्गत सभी हल्कों में यह काम किया जाए. इसके अलावा सभी तहसील के दो-दो गांवों में डिजीटल क्रॉप सर्वे का काम करने के निर्देश दिए गए. भू-अर्जन के निराकृत प्रकरणों में रिकॉर्ड दुरुस्तीकरण का काम जल्द करने कहा गया. राजस्व विभाग की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत वसूली में भी तेजी लाने के सख्त निर्देश दिए गए. इसके अलावा ई-कोर्ट प्रकरण, जाति प्रमाण पत्र, सीमांकन, डायवर्सन, अभिलेख शुद्धता, नजूल भूमि आबंटन, भू-नक्शा अपडेशन आदि की समीक्षा कर विस्तृत निर्देश दिए गए. इस बैठक में एडीएम शिव कुमार बनर्जी, संयुक्त कलेक्टर मनीष साहू, सभी एसडीएम, तहसीलदार और नायब तहसीलदार मौजूद थे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb