छठी का उत्सव बना मातम, माजदा और ट्रेलर की सीधी टक्कर, 10 महिलाओं, 2 बच्चियों और 1 बच्चे की दर्दनाक मौत की खबर, करीब 50 घायल

Chhath festival turned into mourning, direct collision between Mazda and trailer, news of tragic death of 10 women, 2 girls and 1 child, about 50 injured

छठी का उत्सव बना मातम, माजदा और ट्रेलर की सीधी टक्कर, 10 महिलाओं, 2 बच्चियों और 1 बच्चे की दर्दनाक मौत की खबर, करीब 50 घायल

रायपुर/खरोरा : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगे खरोरा में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया. बंगोली के पास रायपुर-बलौदाबाज़ार रोड पर माजदा और ट्रेलर में जोरदार टक्कर हो गई. जिससे वाहन में सवार 17 से ज्यादा ग्रामीणों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे से इलाके में सनसनी फैल गई है. मामले की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुट गई है.यह घटना खरोरा रोड के बंगोली गांव की है,
मिली जानकारी के मुताबिक माजदा वाहन नम्बर CG 04, MQ 1259 में 50 से ज्यादा लोग सवार थे. ग्राम चटौद थाना क्षेत्र के निवासी पारिवारिक छठी कार्यक्रम में  थाना खरोरा के ग्राम बाना बनारसी गए थे. वहां से लौटते समय वाहन खरोरा रोड पर ट्रेलर से टकरा गई.
हादसा इतना भयंकर था कि मौके पर ही 10 महिलाओं, 2 बच्चियों और 1 बच्चे की मौत हो गई. करीब 50 लोग घायल हो गए, जिनमें कई की हालत नाजुक बताई जा रही है. घायलों को तत्काल खरोरा अस्पताल और वहां से रायपुर के अंबेडकर अस्पताल रेफर किया गया। मृतकों की तादाद और बढ़ सकती है। फिलहाल प्रशासन की ओर से आधिकारिक पुष्टि बाकी है.
चटौद गांव में मातम पसरा हुआ है. एक पारिवारिक आयोजन से लौटते वक्त इतने बड़े हादसे ने पूरे गांव को गहरे शोक में डुबो दिया है. रोते-बिलखते परिजनों का कहना है कि उन्हें यकीन नहीं हो रहा कि छठी कार्यक्रम के बाद ऐसा दिन देखना पड़ेगा.
टक्कर इतनी तेज थी कि वाहन के परखच्चे उड़ गए। घटना के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया. हादसे की खबर मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. रायपुर रेंज के आईजी, एसपी, एडिशनल एसपी समेत कई पुलिस अधिकारी घटना स्थल पहुचे..हादसे की वजह का अब तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वही इस हादसे में मृतकों की तादाद बढ़ाने की संभावना है. हादसे के बाद ट्रेलर चालक फरार बताया जा रहा है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB