राजधानी में विवाह समारोह से पैदल लौट रहे लोगों को चाकू दिखाकर लूटपाट, पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
People returning from a wedding ceremony on foot in the capital were robbed at knife point, police arrested four accused and sent them to jail

रायपुर : राजधानी रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति से चाकू की नोंक पर लूटपाट करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह कार्रवाई एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और टिकरापारा पुलिस की संयुक्त टीम ने की है.
मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थी अमित गिरलहरे ने थाना टिकरापारा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 10 मई 2025 को वह देवपुरी स्थित एक विवाह समारोह में शामिल होने गया था. कार्यक्रम के बाद जब वह पैदल अपने रिश्तेदारों के पास जा रहा था. तभी भण्डारी देवपुरी क्षेत्र में कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने उसे चाकू दिखाकर धमकाया और हाथ मुक्कों से मारपीट करते हुए उसका मोबाइल फोन और नगदी लूट ली. इस मामले में थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 337/25 धारा 311, 111 बी.एन.एस. एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया.
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में गठित संयुक्त टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए घटना स्थल का निरीक्षण, पीड़ित और स्थानीय लोगों से पूछताछ और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज का मुआयना किया. साथ ही मुखबिर को भी सक्रिय किया गया. जांच के दौरान पुलिस को मुख्य आरोपी रामेश्वर चक्रधारी उर्फ मुण्डा की जानकारी मिली. जिसे हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई. उसने अपने साथियों धनेन्द्र चतुर्वेदी, समीर बंजारे और रोशन उर्फ लक्की बंजारे के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम देना कबूल किया. पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
इसके बाद पुलिस ने अन्य तीन आरोपियों को भी दबोच लिया. आरोपियों के पास से लूटा गया मोबाइल फोन और वारदात में इस्तेमाल एक चाकू बरामद किया गया.
इस मामले की कार्रवाई में निरीक्षक विनय सिंह बघेल (थाना प्रभारी टिकरापारा) प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय (एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट) सउनि मंगलेश्वर सिंह परिहार, प्र.आर. गुरूदयाल सिंह, आर. भूपेन्द्र मिश्रा, प्रशांत शुक्ला, थाना टिकरापारा से सउनि कन्हैया लाल जांगड़े, आर. सुनील पाठक, विवेक यादव, सुरजीत सेंगर, पोखराज वर्मा, रविन्द्र राजपूत एवं अरुण धुव शामिल रहे.
गिरफ्तार आरोपी:
रामेश्वर चक्रधारी उर्फ मुण्डा उम्र 20 साल निवासी लालपुर, शीतला मंदिर के पास, टिकरापारा
धनेन्द्र चतुर्वेदी उम्र 22 साल निवासी देवपुरी, टिकरापारा
समीर बंजारे उम्र 18 साल निवासी सतनामी पारा, देवपुरी, टिकरापारा
रोशन उर्फ लक्की बंजारे उम्र 18 साल निवासी सतनाम चौक, देवपुरी, टिकरापारा
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB