तीज मनाने आई बहन को ससुराल नहीं पहुंचा पाया भाई. गाज गिरने से भाई-बहन समेत एक ही दिन में 11 की गई जान, बाल-बाल बची मासूम
Brother could not take his sister who had come to celebrate Teej to her in-laws house 11 people including brother and sister lost their lives in a single day due to falling of gas innocent child narrowly escaped
राजिम : बलौदाबाजार में जहां आकाशीय बिजली ने सात किसानों को मौत की नींद सुला दिया तो वही राजिम क्षेत्र के उपरवारा में भी आसमानी बिजली की चपेट में आकर भाई और बहन की दर्दनाक मौत हो गई. मामला जंगल सफारी चौक ग्राम उपरवारा के पास का है,
बताया जा रहा है कि भाई योगेश साहू टिकरापारा रायपुर निवासी तीज त्यौहार के बाद अपनी बहन उर्वशी साहू पति वेदव्यास साहू उम्र 30 निवासी ग्राम कोपरा राजिम जिला गरियाबंद और उसके बेटे को वापस ससुराल छोड़ने जा रहा था. इसी दौरान तेज बारिश शुरु हो गई. भीगने से बचने के लिए तीनो एक पेड़ के नीचे जा खड़े हुए. इसी दौरान तेज गर्जना हुई और आसमानी बिजली सीधे पेड़ पर गिरी. इसकी चपेट में आकर भाई-बहन की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि साथ मौजूद बच्चा इस हादसे में बाल-बाल बच गया. दोनों शवों को बरामद कर लिया गया हैं. बच्चे की हालत स्थिर है. उसे अस्पताल में दाखिल कराया गया है.
बलौदाबाजार में आकाशीय बिजली गिरने से 7 की मौत
बता दें कि बलौदाबाजार में भी गाज गिरने से खेत में काम कर रहे सात किसानों की मौत हो गई है. दरअसल दोपहर एकाएक मौसम ने करवट ली और तेज गर्जना के साथ जमकर बारिश भी हुई. मौसम बिगड़ता देख खेतों में काम कर रहे करीब एक दर्जन किसानों ने पेड़ का आसरा लिया और बारिश से बचने खड़े हो गए.
इसी दौरान तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली सीधे पेड़ पर आ गिरी. बिजली की चपेट में आकर करीब दस किसान बेहोश होकर गिर पड़े. इनमें से 7 लोगों सुरेश साहू, संतोष साहू, पप्पू साहू, पोखाराम विश्वकर्मा, थानेश्वर साहू, देवदास, विजय साहू ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. आनन-फानन में जख्मी किसानों चेतन साहू, बिंदराम साहू और बिसंभर साहू को अस्पताल पहुँचाया गया. सभी मृतक एक ही गांव के बताये जा रहे हैं. एक साथ हुई सात-सात मौतों से गांव में मातम पसर गया है.
उरगा में भी गिरी बिजली
कोरबा जिले के उरगा थाना क्षेत्र में ग्राम पंचायत पचपेड़ी में आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान की मौत हो गई. वहीं दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. फूल दास उम्र 30 साल और पत्नी किरण महंत और उसके पिता रामदास तीनों गांव से लगे खेत में काम करने गए हुए थे. जहां अचानक मौसम का मिजाज बदला और काली घटा छाने लगी. इसके बाद झमाझम बारिश शुरु हो गई.
इस दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तीनों खेत में ही गिर गए. जहां फूल दास की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं किरण महंत और रामदास गंभीर रुप से घायल हो गए. आसपास काम कर रहे खेत में लोगों की नजर पड़ी और तीनों को पहले घर लेकर आए. किरण और रामदास को नजदीकी अस्पताल के लिए रवाना किया गया.
बताया जा रहा है कि दोनों की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है. इस घटना के बाद गांव में मातम छा गया और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मामले की खबर पुलिस को दी गई.
जांजगीर में भी चरवाहें की मौत
एक दुसरा मामला जांजगीर जिले के पंतोरा का है. यहां भी मवेशी चरा रहा एक चरवाहा गाज की चपेट में आ गया. इस हादसे में चरवाहे की मौत हो गई. इस तरह देखा जाएं तो रविवार को आसमानी आफत ने अलग-अलग इलाकों में कुल 11 लोगों की जान ले ली.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb
आकाशीय बिजली गिरने से 19 मवेशियों की मौत
कांकेर जिले के रावघाट क्षेत्र के आतुरबेड़ा गांव में तेज बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से 19 मवेशियों की मौत हो गई. इस दुर्घटना में 3 बैल, 4 गाय और 12 बकरियों की जान चली गई. लगातार हो रही मूसलधार बारिश की वजह से यह घटना हुई. स्थानीय प्रशासन राहत कार्यों में जुटा हुआ है. और प्रभावित क्षेत्र में स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है.



