डायल 112 के जवान ने बेरहमी से की खौफनाक पिटाई, इंसाफ के लिए पीड़ित युवक पहुंचा SP ऑफिस, पुलिस का अमानवीय चेहरा शैलेश पाण्डेय
Dial 112 jawan brutally beats up the victim the victim reaches SP office for justice Shailesh Pandey is the inhuman face of the police
बिलासपुर : डायल एक सौ बारह में कार्यरत पुलिस कर्मी की अमानवीय तरीके से किए व्यवहार के साथ साथ वर्दी की साख को तारतार करने वाली एक खबर सामने आई है. जहां डायल 112 के पुलिसकर्मी ने एक युवक को पट्टा और लाठी से जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद युवक इंसाफ के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा. और पुलिसकर्मी के खिलाफ एफआईआर करने का गुहार लगाई है. मामला किसान परसदा, मस्तुरी थाना क्षेत्र का है. युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
मिली जानकारी के मुताबिक किसान-परसदा निवासी सतीश सूर्यवंशी पिता स्व. नारायण सूर्यवंशी उम्र 40 साल 20 सितंबर को सतीश और उसकी मां और बहन के साथ घरेलू विवाद हो रहा था. तभी सतीश की मम्मी के डायल 112 के कॉल किया. जिसके बाद रात 9 बजे मौके पर डायल 112 पहुंची. जिसके बाद पुलिसकर्मी प्रहलाद ने बिना सोचे समझे पीटने लगे.
पीड़ित सतीश सूर्या का आरोप है कि पुलिसकर्मी प्रहलाद ने बिना किसी वजह से पिटाई कर दी. पीड़ित ने बताया कि 112 में पदस्थ पुलिसकर्मी मना करने के बाद भी मुझे मारता रहा. लाठी और पट्टे से बुरी तरह से पीटा. 1 घंटे तक मुझे पर लाठी डंडे बरसाए. आप देख सकते है कि किस तरह से मेरे पीछे पिटाई की है. जिसके लेकर मैं आज पुलिस अधीक्षक के पास आया हूं. मुझे सिर्फ इंसाफ चाहिए. और पुलिसकर्मी प्रहलाद के खिलाफ कई कार्रवाई हो.
पूर्व विधायक शैलेश पाण्डेय ने कहा कि जिला पुलिस अपराधियों पर लगाम लगाने पर अपना फोकस करने के बजाय आम जनता पर ही अपना रौब दिखाने में जुटे हुए हैं. कवर्धा के लोहारीडीह काण्ड में भी पुलिस निर्दोष ग्रामीणों को ही अपना पुलिसिया रौब दिखाया. जिसमे एक ग्रामीण की पुलिस पिटाई से मौत हो गई थी. इसी तरह मस्तुरी में भी महज आपसी घरेलू विवाद में युवक को बर्बरता से पिटाई कर दी. जो कही ना कही पुलिस की आमजनता के प्रति गंभीर लापरवाही को उजागर करता है. वही पुलिस बर्बरता की शिकायत करने के बाद भी पुलिस प्रशासन द्वारा मस्तुरी के थाना प्रभारी एवं पुलिस जवानों के खिलाफ किसी भी तरह की कार्यवाही नहीं होना जीता जागता सबुत है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb



