व्यापारी के घर घुसकर अकेली सो रही बेटी से जबरन किया दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी बब्बन राय को गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे
Entered the businessman's house and forcibly raped his daughter who was sleeping alone. Police arrested the accused Babban Rai and sent him behind the bars.

रायगढ़ : पूंजीपथरा पुलिस ने 7 फरवरी 2025 को दर्ज दुष्कर्म के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी बब्बन राय को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक 7 फरवरी को पीड़ित युवती द्वारा थाना पूंजीपथरा में शिकायत दर्ज कराई कि वह मध्य प्रदेश का रहने वाली है और उसके पिता पूंजीपथरा में कारोबार करते हैं. 7 फरवरी को जब वह अपने माता-पिता से मिलने आई. उस समय वे गांव गए हुए थे.
शाम को घर की लाइट खराब होने पर उसके पिता के परिचित बब्बन राय (निवासी छपरा, बिहार) को बुलाकर लाइट ठीक कराई. उसी रात पड़ोस के एक व्यक्ति ने बोर चालू करने के बाद बाहर का दरवाजा खुला छोड़ दिया.
रात करीब 9:30 बजे बब्बन राय जबरदस्ती घर में घुस आया और युवती के साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता की शिकायत पर अपराध क्रमांक 38/2025, धारा 64(1), 351(2), 331(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया.
थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश मिश्रा के निर्देशन में महिला उप निरीक्षक कुसुम कैवर्त द्वारा पीड़िता का बयान दर्ज कराया गया और उसका मेडिकल परीक्षण करवाया गया. पुलिस टीम ने बबन उर्फ बब्बन राय उम्र 38 साल, निवासी दुर्गावली, थाना मसरक, जिला छपरा (बिहार), हाल मुकाम पूंजीपथरा, रायगढ़ को हिरासत में लिया और 10 फरवरी को अदालत में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया.
आरोपी की पहचान, तलाश और गिरफ्तारी की इस कार्रवाई में निरीक्षक राकेश मिश्रा, उप निरीक्षक कुसुम कैवर्त, सहायक उप निरीक्षक विजय एक्का, प्रधान आरक्षक लोमेश राजपूत और हमराह स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI