Fire Accident News : पटना रेलवे स्टेशन के पास स्थित होटल में लगी भीषण आग, जिंदा जलकर 4 की मौत...

Fire Accident News : राजधानी पटना में रेलवे स्टेशन के पास स्थित पाल होटल में भीषण आग लग गई है। इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई है जिसमें दो महिलाएं शामिल हैं। कुल 15 लोगों को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। जब आग लगी तब होटल में कई लोग मौजूद थे।डीजी फायर शोभा अहोतकर ने बताया अब तक 45 लोगों को निकाला जा चुका है।

Fire Accident News : पटना रेलवे स्टेशन के पास स्थित होटल में लगी भीषण आग, जिंदा जलकर 4 की मौत...

Fire Accident News : राजधानी पटना में रेलवे स्टेशन के पास स्थित पाल होटल में भीषण आग लग गई है। इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई है जिसमें दो महिलाएं शामिल हैं। कुल 15 लोगों को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। जब आग लगी तब होटल में कई लोग मौजूद थे।डीजी फायर शोभा अहोतकर ने बताया अब तक 45 लोगों को निकाला जा चुका है। इस बीच दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच कर आग बुझाने में जुटी हैं। बताया जा रहा है कि 51 दमकल की मदद से आग पर कंट्रोल कर लिया गया है।  आग लगने से इलाके में अफरातफरी मच गई है। बताया जा रहा है कि गैस सिलेंडर में लीक की वजह से आग लगी।

 स्थानीय लोगों से जानकारी मिल रही है कि आग आग दिन के 11 बजे लगी। गैस सिलेंडर की आग काफी तेजी से फैल गई। होटल वालों ने तीन जितना भीषण है उसकी तुलना में बुझाने का प्रयास छोटा पड़ रहा है। अग्निशमन विभाग आसपास के फायर स्टेशनों से दमकल का प्रबंध कर रहा है। कई लोग इस आग लगी में जख्मी हो गए हैं जिनमें एक महिला भी शामिल है।  स्थानीय कंकड़बाग, लोदीपुर फायर स्टेशन से दमकल की गाड़ियां मौके के लिए रवाना हो गई हैं।  घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई है। ओवर ब्रिज के ऊपर और नीचे जाम लग गया है। आसपास के कई भवन जल गए हैं। पाल होटल के अलावे पंजाबी नवाबी, बलवीर साईकिल स्टोर में भी आग लग गई। फायर अफसर के मुताबिक 30 लोगों को रेस्क्यू करके निकाला गया है।

Massive fire near Patna Junction building burning fiercely See the photo -  पटना जंक्शन के पास भीषण आग, धू-धूकर जल रही बिल्डिंग; देखें फोटो कैसा है  मंजर 1, बिहार न्यूज

जानकारी के मुताबिक आस पास के भवनों के आग की चपेट में आ जाने से दर्जनों लोग फंस गए। उन्हें निकालने के लिए क्रेन की मदद से निकाला गया। आठवीं  मंजिल तक क्रेन से लोगों को निकालने में कामयाबी मिली। अग्निशमन दस्ता के साथ पटना पुलिस की टीम दल बल के साथ आग बुझाने और रेस्क्यू में जुटी हुई है। होटल पाल के पास स्थित मकानों पर पुलिस और फायर फाइटर्स पहुंच गए हैं। लोगों को निकालने के बाद  एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया है। पुलिस के वरीय पदाधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंच गए हैं। आग बुझाने का प्रयास और रेस्क्यू का काम जारी है।

आग क्यों और कैसे लगी 

प्रत्यक्षदर्शी स्टाफ रंजन ने बताया कि होटल में गैस सिलेंडर से आग लगी।  चाउमिंग व अन्य फास्ट फूड बनाने के लिए नया सिलेंडर बदलने के लिए लाया गया था जो पहले से लीक थी। तभी पहले से जल रही गैस से उसमें भी आग लग गई।। उसके बाद स्टाफ ने तीन कार्बन डाइऑक्साइड का सिलिंडर इस्तेमाल किया। फिर भी नहीं बूझ पाई। उसके बाद वहां मौजूद लोग तेज आवाज लगाते बाहर निकलकर भागे। एक गैस सिलेंडर भी ब्लास्ट हो गया। बताया जा रहा है कि अंदर में 10 से 12 गैस सिलेंडर मौजूद थे।(एजेंसी)