ब्राह्मण समाज पर असामाजिक तत्व द्वारा सोशल मीडिया में आपत्तिजनक टिप्पणी से बवाल, डोंगरगढ़ में फूटा आक्रोश, कार्रवाई की मांग तेज
Ruckus due to objectionable comment on Brahmin community on social media by anti-social element, outrage erupted in Dongargarh, demand for action intensified
डोंगरगढ़ : धर्म की नगरी डोंगरगढ़ में असामाजिक तत्व द्वारा ब्राह्मण समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का मामला प्रकाश में आया है. जिसे लेकर ब्राह्मण समाज ने डोंगरगढ़ थाना प्रभारी जितेंद्र वर्मा को ज्ञापन सौंपकर आरोपी के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की है.
ज्ञापन में कहा गया है कि 17 जून 2025 को मिसिया बाड़ा वार्ड नं 9 नामक वाट्सऐप ग्रुप में रितेश कंडे ने अपने मोबाईल नं. 77738 02214 के द्वारा ब्राह्मण समाज के बारे में आपत्तीजनक पोस्ट किया गया था. जो कि बहुत निंदनीय घटना है.
समाज प्रमुखों द्वारा धर्मनगरी डोंगरगढ़ में सामाजिक सद्भाव कायम रखने के लिए थाना प्रभारी से मुलाकात कर निवेदन किया गया किअनावेदक रितेश कांडे (टार्जन) के खिलाफ फौरन कार्यवाही करें.
उचित कार्रवाई के लिए दिए गए ज्ञापन में हस्ताक्षर करने वालों में प्रमुख रुप से अध्यक्ष अनिल कुमार पांडे, आदित्य मिश्रा, सुमीत मिश्रा, लक्ष्मी नारायण पाण्डेय, धनंजय गिरधर, शुभम शर्मा, पंडित युवराज शर्मा, ललित शर्मा, पं. हेमंत तिवारी, महेंद्र शर्मा, अजय शर्मा, शिशिर मिश्रा, राहुल मिश्रा,अभिषेक तिवारी,राहुल ओझा, अमिताभ पाण्डेय, ऋषि शर्मा, द्रविन शुक्ला, ललित शर्मा, मयंक शर्मा, मयंक त्रिपाठी, आकाश पांडे, अशोक ओझा, राजन पाठक, रवि दुबे सहित अन्य शामिल है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB



