बंदर ने छेड़ा मधुमक्खी का छत्ता, बेकाबू मधुमक्खियों ने ट्रेन से उतरे पैरालिसिस शख्स को 20 मिनट तक मारा डंक, मची अफरा-तफरी, हालत नाजुक

A monkey disturbed a beehive, and the uncontrolled bees stung a paralyzed man who had just gotten off a train for 20 minutes, causing panic and leaving him critical.

बंदर ने छेड़ा मधुमक्खी का छत्ता, बेकाबू मधुमक्खियों ने ट्रेन से उतरे पैरालिसिस शख्स को 20 मिनट तक मारा डंक, मची अफरा-तफरी, हालत नाजुक

बालोद : बालोद जिले के गुंडरदेही रेलवे स्टेशन में रविवार दोपहर एक अजीबोगरीब हादसा देखने को मिला. स्टेशन पर बैठे एक बंदर ने जब पेड़ पर बने मधुमक्खी के छत्ते को छेड़ दिया. तो मिनटों में पूरा स्टेशन दहशत में बदल गया. गुस्साई मधुमक्खियों का झुंड यात्रियों पर टूट पड़ा. लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. लेकिन ट्रेन से उतरा एक पैरालिसिस (लकवा) पीड़ित यात्री झुंड में फंस गया और 20 मिनट तक दर्द से तड़पता रहा.
मिली जानकारी के मुताबिक तिलखैरी (अरमरीकला) निवासी दिलेश्वर साहू उम्र 35 साल रायपुर से अपने गांव लौट रहे थे. जैसे ही वे ट्रेन से गुंडरदेही स्टेशन पर उतरे. उसी वक्त बंदर ने छत्ता तोड़ दिया. देखते ही देखते सैकड़ों मधुमक्खियां उन पर टूट पड़ीं. वे अपने हाथ-पांव सही से नहीं हिला पा रहे थे. जिसके कारण वे भाग नहीं सके. मधुमक्खियों ने उन्हें सिर से पांव तक डंक मार दिया.
चश्मदीद टेकराम पटेल ने बताया कि स्टेशन पर अचानक अफरा-तफरी मच गई थी. मैं भी दो मधुमक्खियों के डंक से घायल हुआ. वह व्यक्ति बहुत बुरी तरह फंसा हुआ था. लोग ट्रेन में छिप रहे थे. लेकिन उसे कोई बचाने नहीं जा सका. हम खिड़की से देख रहे थे कि वह तड़प रहा है और लगातार मदद के लिए हाथ बढ़ा रहा था.”
यात्रियों के मुताबिक झुंड के बीच फंसे दिलेश्वर साहू को एम्बुलेंस कर्मियों ने दूर से आवाज लगाई कि वे किसी तरह टिकट काउंटर तक पहुंचें. बड़ी मुश्किल से वे घुटनों के सहारे रेंगते हुए वहां तक पहुंचे. उसके बाद 108 एम्बुलेंस की टीम ने उन्हें सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों के मुताबिक उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb?mode=ac_t