रात में दुर्गा पंडाल बना रहे डेमन रावटे की दर्दनाक मौत, करंट करंट की चपेट में ही 14 फीट नीचे गिरा, परिवार में पसरा मातम, जांच में जुटी पुलिस
Damon Raote, who was building a Durga pandal at night, died tragically; he fell 14 feet while electrocuted, leaving his family in mourning. Police are investigating.
बालोद/ दल्लीराजहरा : दुर्गा पंडाल के निर्माण में जुटे युवक की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई. घटना रात करीबन 3 बजे दल्लीराजहरा के गुप्ता चौक की है. दल्लीराजहरा पुलिस मामले की जांच कर रही है. मौत से परिवार में मातम पसर गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक दिनभर लोगों की आवाजाही को देखते हुए दल्लीराजहरा के गुप्ता चौक पर रात करीब 3 बजे 8 से 9 युवक दुर्गा पंडाल के निर्माण में जुटे थे. इस दौरान ग्राम घोठिया निवासी डेमन उर्फ डेविड रावटे पिता अजित रावटे उम्र 19 साल ऊपर चढ़कर काम कर रहा था. तभी बांस टूटने से अचानक संतुलन बिगड़ने से हड़बड़ा कर बाजू से जा रहे बिजली तार को पकड़ लिया. एलटी लाइन के तार से सम्पर्क में आने के बाद करंट लगने से युवक घायल हो गया.
युवक को शहीद हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद उसे मृत घोषित किया. इस खबर पर पहुंची दल्लीराजहरा पुलिस पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए शव को रवाना किया. सुबह परिजनों को शव सौंपने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb?mode=ac_t



