मां के साथ बिस्तर पर सो रही 7 वर्षीय मासूम बच्ची को सांप ने डसा, दर्दनाक मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, विशेष सतर्कता बरतने की अपील
A 7-year-old girl sleeping in bed with her mother was bitten by a snake, resulting in a painful death. Family members are inconsolable and urging them to exercise extreme caution.
बलौदाबाजार : बलौदाबाजार जिले के लवन थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मरदा में एक हृदय विदारक घटना सामने आई है. जहां बिस्तर पर सो रही एक सात वर्षीय बच्ची को जहरीले सांप ने डस लिया. जिससे उसकी दुखद मौत हो गई. परिजनों ने इसकी खबर लवन थाना पुलिस को दी. जिसने मर्ग कायम कर जांच कर रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत मरदा निवासी भूमि कुमारी अपनी मां बिरसपति पटेल के साथ खाट पर सो रही थी. रात के अंधेरे में एक जहरीला सांप बिस्तर पर आ गया और उसने मासूम भूमि कुमारी को डस लिया. इस बात का पता परिजनों को सुबह करीब 6 बजे चला. जब गंगाप्रसाद ने देखा कि बच्ची भूमि कुमारी के मुंह से झाग निकल रहा था और उसकी सांसें भी थम चुकी थीं.
हादसे का पता चलते ही परिजन बच्ची को फौरन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए. लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया और फिर परिजनों को सौंप दिया.
फिलहाल लवन थाना पुलिस इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है. साथ ही पुलिस ने लोगों से अपील किया कि बरसात के मौसम में सर्पदंश की घटनाएं बढ़ जाती हैं. इसलिए विशेष सतर्कता बरतें. सोने से पहले बिस्तर और आसपास की जगहों की अच्छी तरह से जांच और साफ-सफाई कर लें. ताकि ऐसी दुखद घटनाओं से बचा जा सके. यह घटना एक बार फिर ग्रामीण क्षेत्रों में सर्पदंश से बचाव के प्रति जागरुकता की जरुरत पर जोर देती है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb?mode=ac_t



