पुलिसकर्मियों के घर भी सुरक्षित नहीं, सगाई में गया था परिवार, चोरों ने 5.84 लाख के गहने चुराए, दूसरे मकान से मोहल्ले-वालों ने भगाया

Even the houses of policemen are not safe, the family had gone for an engagement, thieves stole jewelry worth 5.84 lakhs, the people of the neighborhood chased them out of another house

पुलिसकर्मियों के घर भी सुरक्षित नहीं, सगाई में गया था परिवार, चोरों ने 5.84 लाख के गहने चुराए, दूसरे मकान से मोहल्ले-वालों ने भगाया

बालोद : बालोद जिले में चोरों ने अब पुलिसकर्मियों के घरों को भी अपना निशाना बना लिया है. जिले में दो अलग-अलग मामलों में चोरों ने एक पुलिस कांस्टेबल के घर से करीब 5 लाख 84 हजार रुपए के आभूषण और नकदी पर हाथ साफ कर दिया. जबकि दूसरी घटना मोहल्लेवालों की सजगता से नाकाम हो गई. बालोद थाना पुलिस ने दोनों मामलों में जुर्मदर्ज कर जांच शुरु कर दी है और चोरों की तलाश तेज कर दी गई है.
पहली वारदात बालोद रक्षित केंद्र में पदस्थ आरक्षक चालक चंद्रभान सिंह के घर में हुई. 26 अप्रैल को चंद्रभान सिंह अपने परिवार के साथ रायपुर में सगाई समारोह में शामिल होने गए थे. लौटने पर उन्होंने देखा कि उनके घर के चैनल गेट और मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था और सारा सामान बिखरा पड़ा था.
जांच में सामने आया कि चोर घर से सोने-चांदी के आभूषण और नकदी समेत करीब 5 लाख 84 हजार रुपए का सामान चोरी कर ले गए. चोरी गए सामान में सोने की बालियां, अंगूठियां, झुमका, चेन, मंगलसूत्र, लॉकेट, कंगन, रानी हार और चांदी की पायल और बिछिया शामिल हैं.
दूसरी वारदात आदित्य नगर, झलमला में थाना डौंडी में पदस्थ आरक्षक पवन ठाकुर के घर में हुई. पवन ठाकुर 24 अप्रैल को अपने परिवार के साथ डौंडी गए हुए थे. 27 अप्रैल की रात करीब 2:45 बजे मोहल्लेवासी पुरुषोत्तम कोचेन्द्र ने कुछ संदिग्ध गतिविधि देखी और फौरन अन्य लोगों को सतर्क कर दिया.
मोहल्ले वालों की सजगता के चलते चोर वहां से भाग निकला. हालांकि दरवाजे और आलमारी के ताले टूटे हुए पाए गए. लेकिन सौभाग्य से घर से कोई सामान चोरी नहीं हो पाया.
बालोद थाना पुलिस ने चंद्रभान सिंह के मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ बीएनएस की धारा 305 और 331(4) के तहत जुर्म दर्ज किया है. वहीं, पवन ठाकुर के मामले में भी बीएनएस की धारा 305, 331(4) और 62 के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने दोनों मामलों के सिलसिले में इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरु कर दिए हैं और कुछ संदिग्धों से पूछताछ भी जारी है.
एसडीओपी देवांश सिंह राठौर ने बयान दिया है कि दोनों मामलों की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही चोरों की गिरफ्तारी की जाएगी.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB