धान उपार्जन केंद्र में 368 क्विंटल धान गायब, पुलिस ने प्रभारी परदेशी राम साहू गिरफ्तार, समिति प्रभारी और कंप्यूटर ऑपरेटर फरार, तलाश जारी
368 quintal paddy missing in paddy procurement center, police arrested Pardeshi Ram Sahu in charge, committee in -charge and computer operator absconding, searching continues
बलौदाबाजार : बलौदाबाजार जिले में धान खरीदी में गंभीर अनियमितता सामने आई है. सहकारिता विभाग की जांच टीम ने खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के दौरान तहसील पलारी स्थित प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति के उपार्जन केंद्र जारा की जांच की. जांच में पता चला कि, धान केंद्र पर 54,905.60 क्विंटल धान खरीदा गया. लेकिन डिलीवरी सिर्फ 54,536.82 क्विंटल धान की दी गई. इस तरह 368.78 क्विंटल धान कीमत 8,48,194 रुपए है, वो केंद्र पर नहीं मिला.
शाखा प्रबंधक संजय वर्मा की शिकायत पर पलारी थाने में मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने उपार्जन केंद्र प्रभारी परदेशी राम साहू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. समिति प्रभारी पंच राम ध्रुव और कंप्यूटर ऑपरेटर दीपक साहू फरार हैं.
पलारी थाना प्रभारी धीरेंद्र दुबे ने बताया कि, फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कोशिश जारी है. प्रशासन ने अन्य सहकारी समितियों में भी जांच शुरु कर दी है. जहां भी अनियमितता मिलेगी. वहां कार्रवाई की जाएगी.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB



