लो वोल्टेज और कटौती के खिलाफ विधायक के नेतृत्व में भीषण गर्मी में निकाली रैली, बिजली कार्यालय का घेराव कर राज्य सरकार का फूंका पुतला

The rally took place in the scorching heat under the leadership of the MLA against low voltage and cuts, the state government burnt effigy

लो वोल्टेज और कटौती के खिलाफ विधायक के नेतृत्व में भीषण गर्मी में निकाली रैली, बिजली कार्यालय का घेराव कर राज्य सरकार का फूंका पुतला

गरियाबंद/मैनपुर : गरियाबंद जिला के मैनपुर में गर्मी और बिजली संकट से त्रस्त जनता के साथ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. बिजली कटौती और लो-वोल्टेज की समस्या को लेकर बड़ी तादाद में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासी दुर्गा मंच में इकट्ठा हुए. वहां से नारेबाजी करते हुए रैली निकाली गई और बिजली कार्यालय का घेराव किया गया.
विरोध प्रदर्शन के दौरान गुस्साए कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार का पुतला दहन भी किया. पुतला दहन के समय, माहौल कुछ देर के लिए तनावपूर्ण हो गया. हालांकि हालात को पुलिस ने तत्परता से संभाला.
तेज धूप और भीषण गर्मी के बावजूद दोपहर 3 बजे तेज धुप में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जोश देखने लायक था. जंगी रैली में क्षेत्रीय विधायक सहित सैकड़ों की तादाद में जनता भी शामिल हुई. सभी ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कड़े चेतावनी दिया कि 15 दिनो के भीतर बिजली समस्या का समाधान नही किया गया तो अब मैनपुर नगर में चक्काजाम मैनपुर बंद कर उग्र आन्दोलन किया जाएगा. जिसकी सारी जवाबदारी बिजली विभाग के अफसरो की होगी.
धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए बिन्द्रानवागढ़ विधायक जनक ध्रुव ने कहा छत्तीसगढ़ राज्य को सरप्लस बिजली वाला राज्य कहा जाता है. हमारे प्रदेश दूसरे राज्यों को बिजली दे रही है. लेकिन गरियाबंद जिले के मैनपुर, अमलीपदर, गोहरापदर, देवभोग क्षेत्र की लाखो जनता बिजली कटौती लो वोल्टेज के चलते परेशान हो गए हैं. जब से छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनी है. बिजली व्यवस्था चरमारा गई है. और आदिवासी क्षेत्र की जनता को जानबुझ कर परेशान किया जा रहा है.
विधायक ध्रुव ने कहा बिजली विभाग के अफसर जानबुझ क्षेत्र की जनता को परेशान न करे उन्होने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा 15 दिनो के भीतर अगर बिजली समस्या का क्षेत्र में समाधान नही हुआ तो उग्र आन्दोलन होगा अब चक्काजाम मैनपुर बंद करने बाध्य होंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी. सभी ने मिलकर चेतावनी दी कि अगर बिजली आपूर्ति में सुधार नहीं हुआ तो आंदोलन और उग्र रुप ले सकता है.
इस दौरान प्रमुख रूप से ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव, महामंत्री गेदुयादव, युवा कांग्रेस अध्यक्ष सोहन नागेश, शाहीद मेमन, वरिष्ठ आदिवासी नेता टीकम कपील, तनवीर राजपूत, सामन्त शर्मा, भुनेश्वर नेगी, पारेश्वर नेगी, सरपंच संघ के पूर्व जिला अध्यक्ष बलदेव राज ठाकुर, खेलन साहू, नेहाल नेताम, रोहन मरकाम, दयाराम यादव, थानुराम पटेल,लिकेश यादव, राजेन्द्र तिवारी, कृष्णा मरकाम, नन्दु पटेल, दिलेश्वर ध्रुवा, धन्सू दीवान, देवन दीवन, यशकुमार, टीकेन्द्र नेताम, लोकेश साडे, नजीब बेग, हरिश्वर पटेल, शांतुराम यादव, तीवकुमार सोनी, आलीम अंसारी, राम सिह नागेश, भानु सिन्हा, जगबन्धु सिन्हा, सुकदेव यादव, नरायाण सिंह सहित बड़ी तादाद में कांग्रेस कार्यकर्ता क्षेत्र के लोग मौजूद थे.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB