छत्तीसगढ़ में हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का बड़ा खुलासा, नाबालिग को जबरजस्ती देह व्यापार में धकेला, पुलिस ने 2 महिलाओं को किया गिरफ्तार
Chhattisgarh: High-profile sex racket busted; minor forced into prostitution; police arrest two women
दुर्ग : थाना मोहन नगर पुलिस ने नाबालिग लड़की को जबरदस्ती देह व्यापार में धकेलने के आरोप में दो महिला आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया. जिसने पीड़िता के निशानदेही पर आरोपियों को गिरफ्तार किया और न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया.
मिली जानकारी के मुताबिक थाना मोहन नगर में प्रार्थिया ने लिखित आवेदन देकर बतायी कि वह जिला अनुपपुर मध्यप्रदेश की रहने वाली है. वह नवरात्रि में मैंहर घुमने जाने के नाम पर घर से निकली थी. मेला खत्म होने के बाद कटनी स्टेशन पर यात्री प्रतिक्षालय में प्रीति नाम के महिला से जान पहचान होने पर अपने साथ काम कराने और काम दिलाने के नाम पर दुर्ग लेकर आ गई. आरोपी महिला द्वारा पीड़िता का आपत्तिजनक फोटो खिचकर फोटो को लोगों के पास भेजती थी और पीड़िता को घर पर बंधक बनाकर लोगो से सेक्स करने कहती थी. मना करने पर जबरजस्ती दबाव बनाती थी.
पीड़िता द्वारा बंद कमरे से खुद को छुडाकर थाना आकर हालात बताने पर थाना मोहन नगर में अपराध धारा 137(2), 98, 64(2), 115(2), 3 (5) बीएनएस, 4, 6 पाक्सो एक्ट, 3, 4, 5, 7 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम का जुर्म दर्ज कर जांच में लिया गया. वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर विशेष टीम गठित कर पीड़िता के निशानदेही पर घेराबंदी कर दो महिलाओं को पुलिस हिरासत में लेकर पुछताछ किया गया. संदेहियों ने जुर्म करना कबूल किया और जुर्म के पुख्हता सबूत होने पर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया.
आरोपी
01. प्रीति बेसरा उम्र 22 साल निवासी दल्लीराजहरा, हाल निवास उरला थाना मोहन नगर
02. सीमा सोनी उम्र 47 साल उरला थाना मोहन नगर
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb?mode=ac_t



