विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को करारा झटका, मोदी सरकार में मंत्री रहे राजेन गाेहेन समेत 17 नेताओं ने दिया इस्तीफा, लगाया गंभीर आरोप
Ahead of the assembly elections, BJP suffered a major setback as 17 leaders, including former Modi minister Rajen Gohain, resigned and leveled serious allegations.
नई दिल्ली : असम विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा है. पूर्व केंद्रीय मंत्री और चार बार के भाजपा सांसद राजेन गोहेन ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. गोहेन ने अपना इस्तीफा पत्र गुवाहाटी स्थित पार्टी मुख्यालय को सौंप दिया. उनके साथ कुल 17 अन्य सदस्यों ने भी पार्टी से अपना त्यागपत्र सौंपा. राज्य भाजपा अध्यक्ष दिलीप सैकिया को लिखे पत्र में राजेन गोहेन ने कहा कि वे पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और सभी जिम्मेदारियों से तुरंत प्रभाव से हट रहे हैं.
सूत्रों ने बताया कि इस्तीफा देने वाले ज्यादातर सदस्य ऊपरी और मध्य असम से हैं. राजेन गोहेन ने कहा कि उन्होंने इस्तीफा इसलिए दिया क्योंकि पार्टी ने असम के लोगों से किए गए वादों को पूरा नहीं किया और स्थानीय समुदायों को धोखा दिया. जबकि बाहरी लोगों को राज्य में बसने की अनुमति दी. उन्होंने पार्टी के राज्य नेतृत्व पर “सांप्रदायिक राजनीति को बढ़ावा देने और सदियों पुराने असमिया समाज को विभाजित करने” का भी गंभीर आरोप लगाया.
पूर्व मंत्री ने राज्य के बीजेपी नेतृत्व पर आरोप लगाया कि पार्टी छोड़ने की और बड़ी वजह यह है कि वर्तमान नेतृत्व ने अपने समर्पित जमीनी कार्यकर्ताओं को दरकिनार कर दिया. 2016 में राज्य में सरकार बनने के बाद भी, पार्टी नेतृत्व की ओर से पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए अपनी जवानी लगा देने वाले समर्पित कार्यकर्ताओं को उचित सम्मान नहीं दिया. उन्होंने असम में सरमा सरकार पर “भाई-भतीजावाद” को बढ़ावा देने का भी आरोप लगाया. यह इस्तीफा ऐसा समय हुआ है जब असर में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं.
उन्होंने गुवाहाटी यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है. उनकी पत्नी का नाम रीता गोहेन है. उनके पांच बच्चे हैं. गोहेन पेशे से चाय बागान के मालिक हैं. चार बार सांसद रह चुके गोहेन का अभी अपने क्षेत्र के अलावा दूसरे एरिया में व्यापक असर है. राजनीतिक विश्लेषकों का आकलन है कि गोहेन के बीजेपी छोड़ने से पार्टी को नुकसान हो सकता है. गोहेन ने अपने आगे के कदम का खुलासा नहीं किया है. गोहेन ने अपने इस्तीफे के बारे में सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट नहीं की है. उन्होंने 22 सितंबर को सिंगर जुबीन गर्ग को याद करते हुए लिखा था कि जुबिन, आप हमेशा हर असमी के दिल और दिल की धुन रहेंगे.आपको अंतिम श्रद्धांजलि जुबिन...जहां भी हो सुरक्षित रहो शांति से रहो.
बता दें कि राजेन गोहेन ने 1999 से 2019 तक नागांव संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया और 2016 से 2019 तक रेल मंत्रालय में राज्य मंत्री भी रहे. भाजपा में रहते हुए वो पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं. इसके अलावा कई अन्य क्षेत्रों में उनका काफी प्रभाव है. उनके जाने से भाजपा को राज्य में नुकसान हो सकता है.
पूर्वोत्तर राज्य असम में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. असम में बीजेपी जीत की हैट्रिक लगाना चाहती है. राज्य में पिछले 10 से बीजेपी सत्ता में है. गोहेन का इस्तीफा ऐसे वक्त पर हुआ है जब मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा चुनावी मोड में हैं. राजनीतिक विश्लेषकों का आकलन है कि गोहेन के बीजेपी छोड़ने से पार्टी को नुकसान हो सकता है. गोहेन ने अपने आगे के कदम का खुलासा नहीं किया है. गोहेन ने अपने इस्तीफे के बारे में सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट नहीं की है. हालांकि यह साफ नहीं है कि उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है या नहीं.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb?mode=ac_t



