अज्ञात वाहन ने 3 युवकों को कुचला, 20 फीट दूर गिरे बाइक सवार, सिर फूटा, शादी के लिए लड़की देखने गए तीनो की मौके पर मौत, पसरा मातम

Three young men were crushed by an unknown vehicle, falling 20 feet from the bike, suffering head injuries. All three men, who had gone to see a girl for marriage, died on the spot, leading to widespread mourning.

अज्ञात वाहन ने 3 युवकों को कुचला, 20 फीट दूर गिरे बाइक सवार, सिर फूटा, शादी के लिए लड़की देखने गए तीनो की मौके पर मौत, पसरा मातम

बलौदाबाजार : छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया. जिसमे 3 लोगों की मौत हो गई. नेशनल हाईवे 130 पर अज्ञात वाहन ने 3 बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी. जिससे उनकी जान चली गई. यह हादसा कसडोल थाने के सेल गांव में नेशनल हाईवे में हुआ है.
मिली जानकारी के मुताबिक तुरकीनडीह गांव के रहने वाले रथराम केंवट, दूरदशी केवंट और फिरतू केंवट तीनों युवक 29 जनवरी को बाइक से शादी के लिए लड़की देखने गए थे. लड़की देख के सभी वापस लौट रहे थे. इसी बीच कसडोल थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 130 पर छाछी गांव के पास तीनो को एक तेज रफ़्तार वाहन ने टक्कर मार दी जिससे तीनो की मौके पर मौत हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनो को बुरी तरह चोट आयी और उनकी मौके पर मौत हो गई.
हादसे के बाद चीख पुकार मच गई. इसकी खबर पुलिस पुलिस को दी गई. खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. तीनो के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया. वहीं हादसे के बाद चालक फरार हो गया. पुलिस घटना की जांच कर रही है. हादसा कैसे हुआ है अभी इसका पता नहीं चल सका है. पुलिस ने तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल आगे की कार्रवाई जारी है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB