UP NEWS: उत्तर प्रदेश सहकारिता विभाग द्वारा 01 से 30 सितम्बर 2023 तक चलाए जाने वाले बी-पैक्स सदस्यता महा अभियान का हुआ शुभारम्भ

UP NEWS: उत्तर प्रदेश सहकारिता विभाग द्वारा 01 से 30 सितम्बर 2023 तक चलाए जाने वाले बी-पैक्स सदस्यता महा अभियान का वर्चुअल शुभारम्भ  मुख्यमंत्री जी द्वारा लखनऊ से किया गया। 

UP NEWS: उत्तर प्रदेश सहकारिता विभाग द्वारा 01 से 30 सितम्बर 2023 तक चलाए जाने वाले बी-पैक्स सदस्यता महा अभियान का हुआ शुभारम्भ

UP NEWS: उत्तर प्रदेश सहकारिता विभाग द्वारा 01 से 30 सितम्बर 2023 तक चलाए जाने वाले बी-पैक्स सदस्यता महा अभियान का वर्चुअल शुभारम्भ  मुख्यमंत्री जी द्वारा लखनऊ से किया गया। 

कार्यक्रम में  मुख्यमंत्री जी द्वारा सदस्यता महा अभियान हेतु पोर्टल  www.pacsmember.in  व टोलफ्री नम्बर-1800212884444 का बटन दबाकर शुभारम्भ किया गया। 

मुख्यमंत्री द्वारा अपने सम्बोधन में सहकारिता के महत्व को दर्शाते हुए सहकारी समितियों की सदस्यता से होने वाले लाभों का जिक्र किया गया। सहकारी समिति की सदस्यता से प्रत्येक कृषि भूमिधारक, पशुपालक तथा मत्स्यपालक अपने व्यवसाय हेतु मात्र 03 प्रतिशत की प्रभावी ब्याज दर पर ऋण प्राप्त कर सकते है, जो अन्य बैंकों की तुलना में सबसे कम है। 

मुख्यमंत्री जी द्वारा सहकारी समितियों को उनके कारोबार के लिए कम से कम 10 लाख रूप्ए की क्रेडिट लिमिट राज्य सरकार की ओर से आर्थिक सहायता दिए जाने का आश्वासन दिया गया। कार्यक्रम में  मंत्री जल शक्ति  स्वतंत्र देव सिंह,  मंत्री पशुधन एवं दुग्ध विकास  धर्मपाल सिंह तथा  राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सहकारिता  जेपीएस राठौर के साथ सहकारिता विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे। जनपद में जिला सहकारी बैंक के सभागार में लगाए गए विशेष बड़े स्क्रीन द्वारा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया। 

कार्यक्रम में  राम चन्द्र पुत्र नत्थूलाल,  सुन्दर लाल पुत्र आसेराम,  तेजपाल पुत्र प्रेम सिंह,  केदार पुत्र भागीरथ व  राजेन्द्र पुत्र बीरबल निवासीगण रामनगर को अजीतपुर बी पैक्स की सदस्यता  कृषि राज्यमंत्री द्वारा प्रदान कर जनपद में सदस्यता महा अभियान की शुरूआत की गई।

सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक, सहकारिता  गणेश गुप्ता ने बताया कि जनपद में प्रत्येक बी पैक्स को अभियान दौरान कम से कम 500 सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है तथा प्रत्येक समिति मुख्यालय से इस कार्यक्रम की आज ही शुरूआत की गयी।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि राज्यमंत्री कृषि  बलदेव सिंह औलख,  सांसद घनश्याम सिंह लोधी, जिला पंचायत अध्यक्ष  ख्याली राम लोधी, जिलाध्यक्ष भाजपा  अभय गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष पैकफेड  सूर्य प्रकाश पाल, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष  मोहन लाल सैनी, ब्लाक प्रमुख मिलक  अर्चना गंगवार, ब्लाक प्रमुख बिलासपुर  कुलवन्त सिंह औलख, जिला सहकारी बैंक के सचिव/मुख्य कार्यपालक अधिकारी  उपेन्द्र कुमार सारस्वत सहित कार्यक्रम में सम्पूर्ण जनपद से आए लगभग 250 कृषक व सहकारिता के पदाधिकारी व अधिकारीगण उपस्थित रहे।