CG News : बेमौसम बारिश: आम की कैरियां झड़ गईं, सब्जियों को भारी नुकसान

CG News : बीते तीन दिन से जिले में हो रही बेमौसम बारिश और तेज हवा के कारण खेत-खलिहानों में खड़ी फसल समेत बाडिय़ों में फूल लग चुकी सब्जियों और मौसमी फल आम के फसल को नुकसान हुआ है। बारिश और मौसम में आई बदलाव के कारण आम लोगों को गर्मी से राहत मिली है लेकिन गांवों में किसानों को चिंता सताने लगी है। रविवार को मौसम में आए अचानक परिवर्तन के बाद पिछले 24 घंटे में जिले में 7.3 मिमी औसत बारिश हुई है। हालांकि आज बुधवार सुबह से मौसम साफ है। लेकिन मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिन ऐसा ही मौसम बना रहेगा। मौसम में आए बदलाव और बारिश ने सब्जी व धान की फसल लेने वाले किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी है। अभी जिले के किसान धान की निंदाई में जुटे हैं। मौसम के बदलाव से रबी सीजन की धान फसल में भूरा माहो व तनाछेदक जैसे कीटों का प्रकोप बढऩे की आशंका है। तेज हवा चलने के कारण आम की फसल पर भी प्रभाव पड़ा है। बड़ी मात्रा में छोटे-छोटे आम जमीन पर झड़ गए हैं। बाडिय़ों में टमाटर व करेला,बरबट्टी में फूल लगने प्रारंभ हुए हैं। तेज हवा और बारिश से इनमें फूल झडऩे की आशंका बढ़ गई है। बादल छाए रहने से सब्जियों में कीट प्रकोप बढऩे की संभावना भी बढ़ी है। मौसम विभाग के अनुसार आंतरिक ओडि़शा से लेकर छत्तीसगढ़, विदर्भ, मराठवाड़ा होते हुए उत्तरी तमिलनाडु तक एक द्रोणिका बनी हुई है जो समुद्र तल से 1.5 किमी की ऊंचाई पर है। इससे महासमुंद की ओर समुद्र से बड़ी मात्रा में नमी आ रही है। इस सिस्टम का असर अगले तीन दिनों तक और बना रहेगा। जिले में पिछले 24 घंटे में पिथौरा ब्लॉक में सबसे अधिक 13.3 मिमी, महासमुंद 10.0 मिमी, सरायपाली 4.6 मिमी, बागबाहरा में 5.2 मिमी और सबसे कम बसना में 3.8 मिमी बारिश हुई है। इस तरह जिले के सभी ब्लॉक मिलाकर 36.9 मिमी बारिश हुई है। सोमवार को हुई बारिश के बाद से ही तापमान में भी बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। तेज हवा के साथ बारिश के कारण गेहूं, आम, महुआ और सब्जियों की फसल को नुकसान पहुंचा है। रात के तापमान में और कमी आने की संभावना के साथ कल मंगलवार को सुबह तेज गरज के साथ बारिश हुई। वहीं सोमवार रात जमकर बिजली कडक़ी थी। कल मंगलवार की सुबह रिमझिम बारिश हुई और दिनभर हल्के बादल छाए रहे। इसकी वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। कल मंगलवार को दिन का अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम 22 डिग्री रहा। इस बारिश को नई फसलों के लिए फायदेमंद लेकिन खड़ी फसलों को नुकसान माना जा रहा है। कृषि विभाग के उप संचालक एफआर कश्यप ने बताया कि तीन दिनों से हो रही बारिश नई फसलों के लिए ठीक है, लेकिन खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचाया है।

CG News : बेमौसम बारिश: आम की कैरियां  झड़ गईं, सब्जियों को भारी नुकसान

CG News : बीते तीन दिन से जिले में हो रही बेमौसम बारिश और तेज हवा के कारण खेत-खलिहानों में खड़ी फसल समेत बाडिय़ों में फूल लग चुकी सब्जियों और मौसमी फल आम के फसल को नुकसान हुआ है। बारिश और मौसम में आई बदलाव के कारण आम लोगों को गर्मी से राहत मिली है लेकिन गांवों में किसानों को चिंता सताने लगी है। रविवार को मौसम में आए अचानक परिवर्तन के बाद पिछले 24 घंटे में जिले में 7.3 मिमी औसत बारिश हुई है। हालांकि आज बुधवार सुबह से मौसम साफ है। लेकिन मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिन ऐसा ही मौसम बना रहेगा। मौसम में आए बदलाव और बारिश ने सब्जी व धान की फसल लेने वाले किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी है।

अभी जिले के किसान धान की निंदाई में जुटे हैं। मौसम के बदलाव से रबी सीजन की धान फसल में भूरा माहो व तनाछेदक जैसे कीटों का प्रकोप बढऩे की आशंका है। तेज हवा चलने के कारण आम की फसल पर भी प्रभाव पड़ा है। बड़ी मात्रा में छोटे-छोटे आम जमीन पर झड़ गए हैं। बाडिय़ों में टमाटर व करेला,बरबट्टी में फूल लगने प्रारंभ हुए हैं। तेज हवा और बारिश से इनमें फूल झडऩे की आशंका बढ़ गई है। बादल छाए रहने से सब्जियों में कीट प्रकोप बढऩे की संभावना भी बढ़ी है। मौसम विभाग के अनुसार आंतरिक ओडि़शा से लेकर छत्तीसगढ़, विदर्भ, मराठवाड़ा होते हुए उत्तरी तमिलनाडु तक एक द्रोणिका बनी हुई है जो समुद्र तल से 1.5 किमी की ऊंचाई पर है।

इससे महासमुंद की ओर समुद्र से बड़ी मात्रा में नमी आ रही है। इस सिस्टम का असर अगले तीन दिनों तक और बना रहेगा। जिले में पिछले 24 घंटे में पिथौरा ब्लॉक में सबसे अधिक 13.3 मिमी, महासमुंद 10.0 मिमी, सरायपाली 4.6 मिमी, बागबाहरा में 5.2 मिमी और सबसे कम बसना में 3.8 मिमी बारिश हुई है। इस तरह जिले के सभी ब्लॉक मिलाकर 36.9 मिमी बारिश हुई है। सोमवार को हुई बारिश के बाद से ही तापमान में भी बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। तेज हवा के साथ बारिश के कारण गेहूं, आम, महुआ और सब्जियों की फसल को नुकसान पहुंचा है। रात के तापमान में और कमी आने की संभावना के साथ कल मंगलवार को सुबह तेज गरज के साथ बारिश हुई।

वहीं सोमवार रात जमकर बिजली कडक़ी थी। कल मंगलवार की सुबह रिमझिम बारिश हुई और दिनभर हल्के बादल छाए रहे। इसकी वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। कल मंगलवार को दिन का अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम 22 डिग्री रहा। इस बारिश को नई फसलों के लिए फायदेमंद लेकिन खड़ी फसलों को नुकसान माना जा रहा है। कृषि विभाग के उप संचालक एफआर कश्यप ने बताया कि तीन दिनों से हो रही बारिश नई फसलों के लिए ठीक है, लेकिन खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचाया है।