बेरोजगारों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, बलौदाबाजार में पकड़ा गया फर्जी पुलिस वाला, वर्दी पहनकर घूम रहा आरोपी रौशन गौतम गिरफ्तार

Cheating in the name of providing jobs to the unemployed, fake policeman caught in Balodabazar, accused Roshan Gautam roaming around wearing uniform arrested

बेरोजगारों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, बलौदाबाजार में पकड़ा गया फर्जी पुलिस वाला, वर्दी पहनकर घूम रहा आरोपी रौशन गौतम गिरफ्तार

बलौदाबाजार : पुलिस ने फर्जी दरोगा को गिरफ्तार किया है. आरोपी युवक यूपी पुलिस की वर्दी पहनकर गांव में घूम रहा था और लोगों पर रौब झाड़ रहा था. शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार कर यूपी पुलिस की वर्दी, जूते, टोपी आदि जब्त किया है.
मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी की पहचान रौशन गौतम उम्र 29 साल निवासी कांशीराम कॉलोनी चिनहट, लखनऊ, उत्तर प्रदेश के रुप में हुई है. सोनखाना पुलिस के पास पुनीराम सागर ने शिकायत किया कि ग्राम महकम में एक व्यक्ति पुलिस की वर्दी पहने दिखा है. जिसके कंधे पर दो स्टार और यूपी पुलिस का बैच लगा हुआ है. आरोपी यूपी पुलिस विभाग में नौकरी लगाने, कोई काम हो तो मुझे कहना इस तरह की बातें कह रहा था. और लोगों पर रौब झाड़ रहा था. वह व्यक्ति खुद को उत्तर प्रदेश पुलिस का अधिकारी बताकर लोगों से बातचीत कर रहा था.
जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को महकम ग्राम में घूमते हुए गिरफ्तार किया. आरोपी के पास से यूपी पुलिस की वर्दी, जूता, बेल्ट टोपी आदि जब्त किया गया है. इस मामले में आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 108/2025 धारा 204 बीएनएस का मामले दर्ज किया गया है.
पूछताछ में आरोपी ने कबुल किया कि, वह उत्तर प्रदेश पुलिस में नौकरी नहीं करता है और उसने फर्जी वर्दी खुद खरीदकर पहनी थी. वह लोगों को गुमराह कर खुद को पुलिस वाला बता रहा था.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI