नए साल के पहले दिन जंगली सूअर को मारने लगाए ट्रांसफार्मर की चपेट में आने से हुआ दर्दनाक हादसा, बेवजह गई बच्चे की जान, दूसरा घायल

On the first day of the new year, a tragic accident occurred when a person trying to kill a wild boar got hit by a transformer. A child lost his life unnecessarily and another was injured.

नए साल के पहले दिन जंगली सूअर को मारने लगाए ट्रांसफार्मर की चपेट में आने से हुआ दर्दनाक हादसा, बेवजह गई बच्चे की जान, दूसरा घायल

जांजगीर-चांपा : जांजगीर-चांपा जिले में नए वर्ष में बेवजह एक बच्चे की जान चली गई. करंट वाले तार की चपेट में आने से नाबालिग की मौत हो गई है. वहीं दूसरा बच्चा घायल है. जिसे इलाज के लिए स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया गया. यह मामला शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के ग्राम कचंदा का है.
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम कचंदा में के सागर तालाब के पास अज्ञात लोगों ने जंगली सूअर को मारने के लिए 11 हजार वोल्ट का ट्रांसफार्मर लगाया गया था. वहीं बीती रात शौच के लिए घर से निकले तीन नाबालिग़ बच्चे तार की चपेट में आ गए. जिसमे से एक की मौत हो गई और एक बच्चा घायल हो गया है. मृतक बच्चे का नाम हरीश सिंह चौहान था. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI