फैक्ट्री के 63 केवी ट्रांसफार्मर पर काम कर रहे आउटसोर्सिंग कर्मचारी की करंट लगने से हुई मौत, विभाग की गलती से हादसा होने की संभावना
An outsourcing employee working on the factory's 63 KV transformer died due to electric shock, the accident is likely to have been caused by department's mistake
![फैक्ट्री के 63 केवी ट्रांसफार्मर पर काम कर रहे आउटसोर्सिंग कर्मचारी की करंट लगने से हुई मौत, विभाग की गलती से हादसा होने की संभावना](https://tajakhabars.in/uploads/images/2024/12/image_750x_6764182bf0b87.jpg)
बलवाड़ा : विद्युत वितरण कंपनी पश्चिम क्षेत्र के बलवाड़ा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पड़ावा में ट्रांसफार्मर पर काम कर रहे 35 साल के आउटसोर्सिंग कर्मचारी सुभाष पिता टंटू परमार निवासी आठवा पडावा की मौत हो गई. साथी कमर्चारियो के मुताबिक मौत की वजह काम के दौरान करंट लगाना बताई गई. इस हादसे के बाद तत्काल उसे बड़वाह सिविल अस्पताल लाए।यहाँ डॉक्टर ने सुभाष को मृत घोषित कर दिया.
मिली जानकारी के मुताबिक साथी लाईनमेन सुनील वाघेरे ने बताया कि मृतक सुभाष आउटसोर्सिंग कर्मचारी के रुप में लेबर पद कर कार्यरत था. वह पिछले 8-9 साल से उनके साथ ही काम कर रहा था.
बलवाडा से करीब 3 किमी दूर जसको फेक्ट्री में तकनीकी कारणों से लाईन बुधवार से बंद पड़ी थी. आज उसे सुधार जाना था. शायद सुभाष को कंज्यूमर का फोन आ गया होगा. जिसके बाद गुरुवार सुबह करीब 9.30 बजे सुभाष फेक्ट्री के पास लगे 63 केवी के ट्रांसफार्मर पर पहुंच गया. उसने सेल्दा ग्रिड से लाईन बंद करने का परमिट भी लिया.
बताया जा रहा है कि सुभाष फोन काल पर ही था। इसी दौरान ग्रिड पर मौजूद ऑपरेटर को उसकी आवाज आना बंद हो गई.उसे दो बार उसके नम्बर पर कॉल किया. किसी ने नही उठाया. तीसरी बार में फैक्ट्री के मजदूर ने हादसे की जानकारी दी.
ग्रिड ऑपरेटर ने लाईनमेन सुनील वाघेरे को हादसे के बारे में बताया. इसके बाद सुभाष को बड़वाह अस्पताल लाए. लाईनमेन के मुताबिक उसका हाथ काला हो रहा था. इससे मालूम हो रहा है कि सुभाष को करंट लगा होगा. हालांकि इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम के बाद होगी. हादसे की जानकारी लगने पर सुभाष के परिजन और मित्र भी मौके पर पहुंच गए. परिजनों के मुताबिक सुभाष के परिवार में माता-पिता सहित पत्नी और छोटे बेटे हैं.
बलवाडा के कनिष्ठ अभियंता राहुल पाटिल ने बताया की शुरुआती जानकारी के मुताबिक सुभाष ने परमिट तो लिया था. लेकिन ये जांच का विषय है कि लाईन अगर बंद थी तो करंट सुभाष को कैसे लगा. इस बारे में विभागीय जांच की जाएगी. साथ ही नियमानुसार जो भी मदद होगी वह विभाग परिजनों को उपलब्ध कराएगा.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI