सहायक आरक्षक पर चाकू से वार, पिता से हुआ विवाद, 12वीं की छात्रा को रोककर की पिटाई, बाइक देने से इंकार पर जानलेवा पर हमला
Assistant constable attacked with a knife dispute with father 12th class student restrained and beaten fatal attack on refusal to give bike
चाकूबाजों के हौसले बुलंद, सहायक आरक्षक पर हमला
धमतरी : जनता तो जनता, अब पुलिस भी चाकूबाजों से सुरक्षित नहीं है. जब लोगों की रक्षा करने वाले खुद सुरक्षित नहीं होंगे तो आमजनों को सुरक्षा कौन देगा. ऐसा ही मामला धमतरी में सामने आया है. जहां एक सहायक आरक्षक पर चाकू से हमला हो गया. घटना में घायल पुलिसकर्मी को कमर के नीचे चाकू लगा है और उसे इलाज के लिए नगरी के स्वास्थ केंद्र ले जाया गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक सहायक आरक्षक गेंदलाल मरकाम, एसडीओपी नगरी कार्यालय में पदस्थ है. शनिवार शाम ड्यूटी के बाद बाइक से घर लौटते समय कर्राघाटी मोड़ के पास स्कूटी में सवार तीन नकाबपोश युवकों ने नगरी थाने से कुछ ही दूरी पर उसका रास्ता रोका और चलती बाइक से चाबी निकाल कर पैसे का डिमांड किया. गैंदराम ने अपने जेब में रखे सारे पैसे युवकों को दे दिया उसके बाद भी चाकू मारकर घायल कर दिया. जिस पर उसे कमर के नीचे हिस्से में चोट आई है. वारदात के बाद तीनों युवक फरार हो गए.
घायल जवान ने सरकारी अस्पताल नगरी में आकर अपना इलाज कराया. इस खबर के बाद लोगों में काफी आक्रोश देखा गया. लोगों का कहना है कि इस तरह की घटना घटित होना काफी चिंता की बात है.
घटना नगरी थाना से करीब 500 मीटर दूर हुआ यह घटना पुलिस विभाग के लिए चुनौती बन गया है. इस घटना से अंदाजा लगाया जा सकता है कि जब पुलिस विभाग के कर्मचारी सुरक्षित नहीं है तो आम जनता का क्या हाल होता होगा. अब देखना यह होगा कि पुलिस इन तीनों लुटेरे युवकों को कब तक पकड़ती है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI
बिलासपुर : बिलासपुर शहर में बदमाश बेखौफ हैं. नाबालिग भी धारदार हथियार और चाकू लेकर घूम रहे हैं. पुलिस की पैट्रोलिंग पूरी तरह फेल हो चुकी है. आए दिन चाकूबाजी की घटनाएं सामने आ रही हैं. बदमाश मामूली बातों पर चाकू और धारदार हथियार से हमला कर फरार हो जा रहे हैं. इधर पुलिस बदमाशों का सुराग तक नहीं लगा पा रही है.
हालिया घटनाओं में कई लोग गंभीर रुप से घायल हो चुके हैं. लेकिन पुलिस इन अपराधियों का कोई सुराग नहीं लगा पा रही है. इससे शहरवासियों में दहशत का माहौल बन गया है. दुकानों और सार्वजनिक स्थलों पर लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. पुलिस की लापरवाही की वजह से बदमाशों के हौसले बढ़ रहे हैं. न तो नियमित गश्त हो रही है. और न ही संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जा रही है. इससे न सिर्फ अपराध बढ़ रहा है. बल्कि लोगों का पुलिस पर से भरोसा भी कम होता जा रहा है.
टाइल्स लगाकर लौट रहे युवक पर चाकू से हमला
सिरगिट्टी क्षेत्र के अन्नपूर्णा कालोनी में रहने वाले रहमत अली उम्र 27 साल टाइल्स मिस्त्री गुरुवार 21 नवंबर को वे साथियों के साथ काम पर गए थे. काम के बाद शाम को वे घर की ओर लौट रहे थे. अन्नपूर्णा कालोनी के पास उनकी बगल से बाइक सवार युवक तेजी से वाहन चलाते गुजरे. टाइल्स मिस्त्री और उसके साथियों ने बाइक सवार युवकों को वाहन धीरे चलाने के लिए कहा. इसी बात को लेकर युवकों ने टाइल्स मिस्त्री और उसके साथियों से गाली-गलौज करते हुए मारपीट की. मारपीट के दौरान एक युवक ने अपनी जेब से चाकू निकालकर रहमत अली पर वार कर दिया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI
बीच-बचाव करने गए हलवाई को मारा चाकू
सिविल लाइन क्षेत्र के मिनीमाता नगर लोधीपारा में रहने वाले भागबली वर्मा हलवाई सोमवार की रात नौ बजे भोजन के बाद वे घर पर आराम कर रहे थे. इसी दौरान बाहर झगड़े की आवाज आई. शोर सुनकर वे बाहर निकले तो उनके भतीजे अमितेश वर्मा और मोहल्ले में रहने वाले अलिश चतुर्वेदानी के बीच झगड़ा हो रहा था. वे बीच-बचाव के लिए पहुंचे. इसी बीच अलिश चतुर्वेदानी ने उन पर चाकू से हमला कर दिया. हमले में उनकी आंख के पास और सिर में चोटें आई.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI
बाइक देने से इंकार करने पर युवक पर चाकू से हमला
सरकंडा के अशोक नगर में रहने वाले रितेश साहू गैरेज चलाते हैं. उनकी नेहरु नगर में गाड़ी गैरेज है. गुरुवार 14 नवंबर की शाम वे अपनी दुकान में काम कर रहे थे. इसी दौरान उनके छोटे भाई प्रिंस साहू के दोस्त साहिल दुबे ने कॉल किया. उसने बताया कि सुबह करीब 10 बजे के करीब डबरीपारा अटल आवास के पास दीपेश साहू, कालू त्रिपाठी और दीपक साहू ने प्रिंस से बाइक मांगा. मना करने पर युवकों ने प्रिंस पर बेसबाल स्टीक और चाकू से हमला कर दिया. हमले में लहूलुहान प्रिंस को छोड़कर युवक भाग निकले.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI
पिता से हुआ विवाद, 12वीं की छात्रा को रोककर की पिटाई
पिता से हुए विवाद का बदला लेने के लिए युवक ने स्कूल जा रही छात्रा को रोककर मारपीट की।घायल छात्रा ने घटना की शिकायत चकरभाठा थाने में की है. इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है.
चकरभाठा क्षेत्र के बोहारडीह में रहने वाली किशोरी 12वीं की छात्रा है. गुरुवार 21 नवंबर की सुबह 10 बजे वह अपनी साइकिल से स्कूल जा रही थी. ग्राम मगरउछला और लिमतरी के बीच गांव में रहने वाले अश्वनी यादव ने छात्रा को रुकने के लिए कहा.
इस पर छात्रा ने साइकिल नहीं रोकी. इस पर युवक ने छात्रा की साइकिल को लात मारकर गिरा दिया. इससे छात्रा सड़क किनारे लगे कांटा वाले तार में गिर गई. युवक ने छात्रा के पिता से विवाद होने की बात कहते हुए गाली-गलौज की. किशोरी ने पिता से हुए विवाद की बात उनसे ही सुलझाने के लिए कहा.
इस पर युवक ने छात्रा की पिटाई कर दी. छात्रा ने डर के कारण इसकी जानकारी स्कूल में नहीं दी. घर जाकर उसने रात को स्वजन को इस बारे में बताया. रात होने की वजह से छात्रा दूसरे दिन थाने पहुंची. छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है. आरोपित युवक की तलाश की जा रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI



