शातिर गिरोह का पर्दाफाश, बच्चों को ट्रेन से अगवा करने वाले गैंग का खुलासा, अपहृत बालक को मेरठ से बरामद करने में मिली कामयाबी

Vicious gang exposed gang kidnapping children from train exposed success in recovering kidnapped child from Meerut

शातिर गिरोह का पर्दाफाश, बच्चों को ट्रेन से अगवा करने वाले गैंग का खुलासा, अपहृत बालक को मेरठ से बरामद करने में मिली कामयाबी

सक्ती : छत्तीसगढ़ के सक्ती पुलिस ने हाल ही में एक बड़ी कामयाबी हासिल की है. जहां एक अपहृत बालक को मेरठ से बरामद किया गया. इस कार्रवाई में पुलिस ने न सिर्फ बच्चे को सुरक्षित छुड़ाया. बल्कि बच्चों की तस्करी में शामिल एक शातिर गिरोह का भी पर्दाफ़ाश किया है.
यह मामला उस समय सामने आया जब 15 साल के बालक के अपहरण की खबर थाने में दर्ज कराई गई. इस घटना में उत्तरप्रदेश और छत्तीसगढ़ की पुलिस टीमों ने तालमेल से काम किया. जिससे यह कामयाबी मिल सकी.
डोमाडीह हसौद निवासी जगदीश केवट ने थाना हसौद में खबर दी कि उसका 16 साल छोटा बेटा अपने बड़े भाई जयश्री केवट के साथ उत्कल एक्सप्रेस से हरिद्वार जा रहा था. ट्रेन मेरठ के सक्ती स्टेशन पर धीमी हुई. तभी चार अज्ञात व्यक्तियों ने उसके छोटे बेटे को जबरदस्ती ट्रेन से उतार लिया और अगवा कर अपने साथ ले गए. इस मामले की जानकारी बड़े बेटे जयश्री ने सोशल मीडिया के जरिए वायरल की. जिसके बाद मामला पुलिस के संज्ञान में आया.
त्वरित पुलिस कार्रवाई
सक्ती के पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने इस मामले में त्वरित संज्ञान लेते हुए यूपी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क साधा. उन्होंने मेरठ में FIR दर्ज करवाई और फौरन एक टीम को मेरठ भेजा. पुलिस की इस सक्रियता के चलते मामला जल्द ही हल हुआ.
अपराधियों की पहचान करने और अपहृत बालक की खोजबीन के लिए सक्ती पुलिस की टीम और मेरठ पुलिस ने एक संयुक्त अभियान चलाया. इस दौरान घटना स्थल के आसपास के करीब 100 किलोमीटर के दायरे में सीसीटीवी फुटेज चेक की गई. इस प्रक्रिया में जयश्री केवट ने एक आरोपी रोहित सिंह की पहचान की. जिसे पुलिस ने फौरन घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया.
गिरोह का खुलासा और बालक की बरामदगी
रोहित सिंह से की गई पूछताछ के आधार पर अन्य आरोपी गौरव सिंह, सिद्धार्थ चौधरी, और शिवम राणा को भी गिरफ्तार किया गया. इसके बाद आरोपी राहुल उर्फ मोनू के घर से अपहृत बालक को बरामद किया गया.
इस मामले में जीआरपी मेरठ सिटी में FIR दर्ज की गई और आरोपियों के खिलाफ धारा-137(2), 3(5), 111, 140(4), 145, 146 BNS के तहत जुर्म दर्ज किया गया.
इस अहम काम में सक्ति पुलिस के ASI सुकुल सिंह, प्रधान आरक्षक संजय शर्मा, और आरक्षक लक्ष्मी नारायण पटेल सहित पूरी टीम की मेहनत और कर्तव्यनिष्ठा की तारीफ की जा रही है. इसके अलावा, मेरठ और गौराला पुलिस की भी सराहनीय भूमिका रही. सभी संबंधित पुलिस कर्मियों को इस कामयाबी के लिए सम्मानित और पुरस्कृत किया जाएगा.
यह कार्रवाई बच्चों की तस्करी के खिलाफ एक महत्वपूर्ण कदम है और इस बात का उदाहरण है कि पुलिस की मुस्तैदी से कितने बड़े अपराधों का पर्दाफाश किया जा सकता है.
आरोपियों के नाम
1. रोहित सिंह उम्र 27 साल मुबारिकपुर, मेरठ
2. गौरव सिंह उम्र 28 साल गड़िना, मेरठ
3. सिद्धार्थ चौधरी उम्र 29 साल मीरापुर खुर्द, मुजफ्फरनगर
4. शिवम राणा उम्र 25 साल मीरापुर खुर्द, मुजफ्फरनगर
5. राहुल उर्फ मोनू उम्र 40 साल खेड़ीटप्पा, मेरठ
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb