सर्पदंश के बढ़ रहे मामले, नागिन डांस के दौरान डांसर को सांप ने डसा, गली में खेल रही मासूम बच्ची और खेत में महिला को सर्प ने काटा

Cases of snakebite are increasing a lady dancer was bitten by a snake while dancing an innocent girl playing in the street and a woman in the field were bitten by a snake

सर्पदंश के बढ़ रहे मामले, नागिन डांस के दौरान डांसर को सांप ने डसा, गली में खेल रही मासूम बच्ची और खेत में महिला को सर्प ने काटा

खेत में धान कटाई के दौरान एक महिला को सर्प ने काटा, गली में खेल रही मासूम बच्ची को जहरीले सर्प ने डसा

धमतरी : धमतरी जिले में धान कटाई का सीजन चल रहा है. जिसके चलते किसान सर्पदंश के शिकार हो रहे हैं. बता दें जिले के सभी क्षेत्रों में सर्पदंश का मामला बढ़ता जा रहा है. वही नगरी ब्लॉक की बात करे तो ताजा मामला ग्राम गट्टासिल्ली का है जहां खेत में धान कटाई के दौरान एक महिला को सर्प ने काट लिया.
वहीं दुसरी घटना में ग्राम खम्हरिया में गली में खेल रही मासूम बच्ची को जहरीले सांप ने काट लिया.सर्पदंश के शिकार महिला व बच्ची का समुचित इलाज नगरी सिविल अस्पताल में किया गया. बीएमओ डॉ. एके नेताम ने आम जनता से अपील किया है कि धान कटाई के दौरान जरुरी सावधानियां बरते.और सर्पदंश होने पर तत्काल अस्पताल लाकर एंटी स्नैक वीनम लगाने की सलाह दी है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

नागिन डांस के दौरान डांसर को सांप ने डसा

सहरसा के रकिया बिजलपुर वार्ड 6 में छठ पूजा समापन पर आयोजित नटुआ डांस के दौरान एक डांसर को सांप ने डंस लिया. फिलहाल डांसर की हालत ठीक है. उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
इस कार्यक्रम का वीडियो भी सामने आया है. मधेपुरा जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र के चिकनी खाड़ निवासी 18 साल के डांसर को नागिन सांग पर गले में रखे सांप में काट लिया. .
घायल ने कहा कि वह 2011 से ही नटुआ डांसर के रुप में काम करते आ रहे हैं. रकिया बिजलपुर वार्ड 6 में छठ पूजा के समापन के दौरान कार्यक्रम का आयोजन रखा गया था. नागिन रिकार्डिंग डांस पर खुद डांस करते वक़्त एक जहरीले सांप ने हाथ में काट लिया. इसके बाद उसकी तबीयत खराब होने लगी. स्थानीय लोगों ने उसे सदर अस्पताल मे भर्ती कराया. घटना के बाद सपेरा फरार हो गया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb