दुर्ग-अमृतसर के बीच फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन की सुविधा, मुसाफिरों को मिलेगा कंफर्म बर्थ, छठ पूजा के समय बिलासपुर-हडपसर पुणे तक चलेगी विशेष रेल

Festival special train facility between Durg Amritsar passengers will get confirmed berths special train will run from Bilaspur Hadapsar to Pune during Chhath Puja

दुर्ग-अमृतसर के बीच फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन की सुविधा, मुसाफिरों को मिलेगा कंफर्म बर्थ, छठ पूजा के समय बिलासपुर-हडपसर पुणे तक चलेगी विशेष रेल

छठ पूजा के लिए सुविधा, बिलासपुर-हडपसर पुणे के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन

रायपुर : छठ पूजा के दौरान ट्रेनों में होने वाली भीड़भाड़ को कंट्रोल करने और यात्रियों की सुविधा के लिए बिलासपुर-हडपसर-बिलासपुर के बीच 1 फेरे के लिए छठ पूजा स्पेशल ट्रेन की सुविधा दी जा रही है.
यह ट्रेन बिलासपुर से हडपसर के लिए 08295 नंबर के साथ 8 नवंबर को रवाना होगी. यह गाड़ी बिलासपुर से 14.00 बजे रवाना होकर रायपुर 15.30 बजे, दुर्ग 16.25 बजे, गोंदिया 18.21 बजे, नागपुर 20.40 बजे, बडनेरा 23.35 बजे, अकोला 00.45 बजे, भुसावल 03.00 बजे, मनमाड़ 05.35 बजे, कोपरगांव 06.35 बजे, अहमदनगर 08.30 बजे, दौंड कार्ड केबिन 10.20 बजे होते हुए दिनांक 09 नवंबर 2024 को हड़पसर 13 बजे पहुंचेंगी.
इसी तरह विपरीत दिशा में हड़पसर से बिलासपुर के लिए 08296 नंबर के साथ दिनांक 09 नवंबर 2024 को 15.00 बजे रवाना होगी. यह गाड़ी दौंड कार्ड केबिन 15.50 बजे, अहमदनगर 17.30 बजे, कोपरगांव 19.12 बजे, मनमाड़ 20.30 बजे, भुसावल 00.05 बजे, अकोला 02.25 बजे, बडनेरा 04.55 बजे, नागपुर 08.20 बजे, गोंदिया 09.53 बजे, दुर्ग 12.30 बजे, रायपुर 13.45 बजे होते हुए 10 नवंबर 2024 को 15.30 बजे बिलासपुर पहुंचेगी.
इस ट्रेन में 2 एसएलआरडी, 4 सामान्य, 10 शयनयान 02 एसी-थ्री, एवं 2 एसी-2 सहित 20 कोच की सुविधा रहेगी.
ये स्पेशल ट्रेनें । अक्टूबर से 30 नवंबर तक 2 महीनों के लिए चलाई जा रही है. 31 अक्टूबर को रेलवे ने 150 से ज्यादा विशेष गाड़ियाँ चलाई थी.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

दुर्ग-अमृतसर के बीच फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन की सुविधा, मुसाफिरों को मिलेगा कंफर्म बर्थ

रायपुर : रेलवे प्रशासन द्वारा त्यौहारों के दौरान यात्रियों की होने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए यात्रियों को कंफ़र्म बर्थ के साथ यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए दुर्ग-अमृतसर-दुर्ग के मध्य 2 फेरे के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है.
गाड़ी संख्या 08795/08796 दुर्ग-अमृतसर-दुर्ग, फेस्टिवल स्पेशल, दुर्ग से 7 एवं 10 नवंबर 2024 को और अमृतसर से 9 एवं 12 नवंबर  को दो फेरे के लिए चलेगी. यह गाड़ी दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर, उसलापुर, पेंड्रारोड, अनूपपुर और शहडोल स्टेशनों में ठहरेगी.
08795 दुर्ग-अमृतसर फेस्टिवल स्पेशल दुर्ग से 11.10 बजे रवाना होगी और रायपुर 11.45 बजे, उस्लापुर 14.05 बजे, पेंड्रारोड 15.42 बजे, अनूपपुर 16.25 बजे, शहडोल 17.12 बजे, कटनी मुड़वारा 21.05 बजे, दमोह 22.45 बजे, सागर 23.45 बजे, दूसरे दिन बीना मालखेड़ी 01.08 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई 05.05 बजे, ग्वालियर 07.28 बजे, आगरा केंट 09.38 बजे, दिल्ली सफदरगंज 14.25 बजे, अंबाला केंट 18.05 बजे, ढंडारी कला 19.42 बजे, जालंधर 22.00 बजे होते हुए 00.05 बजे अमृतसर स्टेशन पहुंचेगी.
इसी तरह 08796 अमृतसर-दुर्ग फेस्टिवल स्पेशल अमृतसर से 01.50 बजे रवाना होगी और जालंधर 02.55 बजे, ढंडारी कला 04.15 बजे, अंबाला केंट 05.55 बजे, दिल्ली सफदरगंज 10.18 बजे, आगरा केंट 14.58 बजे, ग्वालियर 17.28 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई 20.35 बजे, दूसरे दिन बीना मालखेड़ी 00.08 बजे, सागर 01.15 बजे, दमोह 02.20 बजे, कटनी मुड़वारा 04.05 बजे, शहडोल 06.40 बजे, अनूपपुर 07.25 बजे, पेंड्रारोड 08.10 बजे, उस्लापुर 10.35 बजे, रायपुर 12.55 बजे होते हुए 14.05 बजे दुर्ग स्टेशन पहुंचेगी.
इस स्पेशल ट्रेन में 2 एसएलआरडी, 2 जनरल, 12 स्लीपर, 2 एसी-III कोच की सुविधा उपलब्ध रहेगी.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb