गर्लफ्रेंड ने बनाया शादी का दबाव, ब्वायफ्रेंड ने गला घोंटकर उतारा मौत के घाट, 24 घंटे में अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी, पकड़ा गया कातिल दीपक
Girlfriend forced him to marry her, boyfriend strangled her to death, blind murder mystery solved in 24 hours, murderer Deepak caught
दुर्ग : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के नंदिनी नगर में हुए एक सनसनीखेज हत्याकांड की गुत्थी को पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर सुलझा लिया है. प्रेम संबंध में हुए विवाद के चलते एक प्रेमी ने अपनी 45 साल की प्रेमिका की गला दबाकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने तकनीकी सबूतों के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक13 जुलाई 2025 को नंदिनी नगर थाने में श्रीमती ममता जंघेल ने खबर दी कि उनकी परिचित कुंवरिया बाई उर्फ चिंया उम्र 45 साल की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है. कुंवरिया बाई का शव उनके नंदिनी टाउनशिप स्थित आवास पर मिला था. खबर मिलते ही पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरु की.
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतिका कुंवरिया बाई का अहिवारा निवासी दीपक कुमार तोडसे उम्र 42 साल के साथ प्रेम संबंध था. मृतिका लगातार दीपक पर शादी करने के लिए दबाव बना रही थी. जिसे लेकर दोनों के बीच अक्सर तनाव रहता था. 12 जुलाई की रात लगभग 9 बजे आरोपी दीपक कुमार तोडसे, कुंवरिया बाई के घर गया था. वहां एक बार फिर दोनों के बीच शादी को लेकर तीखी बहस हुई. विवाद इतना बढ़ा कि दीपक ने गुस्से में आकर कुंवरिया बाई का गला घोंट दिया. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया.
इस अंधे कत्ल को सुलझाना पुलिस के लिए एक चुनौती थी. आरोपी की पतासाजी के दौरान सीसीटीव्ही फुटेज, त्रिनयन ऐप्पस, सायबर तकनीकी, टावर डम्प के जरिए
संदेही दीपक कुमार तोडसे उम्र 42 साल रायपुर रोड अहिवारा को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर कुंवरिया बाई की हत्या करना कबूल किया. आरोपी को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है.
गिरफ्तार आरोपी
दीपक कुमार तोडसे उम्र 42 साल रायपुर रोड अहिवारा, नंदिनी नगर
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB



