निर्वाचन कार्य में बाधा उत्पन्न करने पर प्रधान पाठिका निलंबित, दारुबाज शिक्षक का वीडियो वायरल होने के बाद सरकारी नौकरी से सस्पेंड
Headmistress suspended for obstructing election work, drunk teacher suspended from government job after his video went viral

निर्वाचन कार्य में बाधा उत्पन्न करने पर प्रधान पाठिका निलंबित
बलौदाबाजार-भाटापारा : जिला कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सोनी ने बलौदाबाजार- भाटापारा निर्वाचन कार्य में बाधा उत्पन्न करने और उच्च अधिकारियों के साथ अमर्यादित व्यवहार करने पर प्रधान पाठिका जसमीन राजसिंह को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है. बता दें कि, निलंबन की अवधि में निलंबित प्रधान पाठिका का मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी सिमगा नियत किया गया है.
जारी आदेश के मुताबिक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला माता देवालय भाटापारा क़ो मतदान केंद्र के रुप में अधिसूचित किया गया है. 23 फ़रवरी 2025 क़ो भाटापारा स्थित अतिरिक्त कलेक्टर के कार्यालय में नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए नाम निर्देशन पत्र लेने क़ी कार्यवाही क़ी जा रही थी. उसी दौरान उक्त स्कूल क़ी प्रधान पाठिका जसमीन राजसिंह के द्वारा रिटर्निंग अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी के कक्ष में आकर उनके विद्यालय क़ो मतदान केंद्र के रुप में अधिसूचित किये जाने पर दुर्व्यवहार करते हुए उक्त मतदान केंद्र में निर्वाचन नहीं होने देने की बात क़ी गई. और रिटर्निंग अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी के साथ दुर्व्यवहार किया गया गया.
जिस पर प्रशासन ने कार्रवाई कर सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के तहत उन्हें सस्पेंड कर दिया गया. निलंबन की अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता क़ी पात्रता होगी.
दारुबाज शिक्षक का वीडियो वायरल होने के बाद सरकारी नौकरी से सस्पेंड
कांकेर : छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में एक सरकारी शिक्षक का शराब के नशे में वीडियो वायरल होने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने उसे सस्पेंड कर दिया है. यह घटना दुर्गुकोंदल ब्लॉक के पलाचूर प्राथमिक शाला की है. जहां शिक्षक रामकुमार कोमरे पदस्थ थे.
शिक्षक रामकुमार कोमरे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. जिसमें वह स्कूल में शराब के नशे में सोते हुए नजर आए. स्थानीय बच्चों और अभिभावकों ने उनकी इस हरकत की शिकायत की थी.
मिली जानकारी के मुताबिक शिक्षक ने छेरछेरा पर्व के दौरान बच्चों द्वारा इकट्ठा किए गए धान को बेचकर शराब खरीदी थी. यह सिर्फ एक बार की घटना नहीं थी. शिक्षक अक्सर शराब के नशे में स्कूल पहुंचते थे. जिससे बच्चे और अभिभावक परेशान थे.
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षक रामकुमार कोमरे के खिलाफ सस्पेंड की कार्रवाई की. यह कदम बच्चों की शिक्षा और स्कूल के अनुशासन को बनाए रखने के लिए उठाया गया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI