अनोखा समलैंगिक विवाह, insta में हुआ प्यार, दो शादीशुदा महिलाओं ने एक दूजे से रचाया ब्याह, मंदिर में लिए सात फेरे, एक साथ रहने की खाई कसम
Unique gay marriage, love happened on insta, two married women married each other, took seven rounds in the temple, vowed to live together

गोरखपुर : उत्तर प्रदेश के देविरिया स्थित दुग्धेश्वर नाथ मंदिर में अनोखा मामला सामने आया. यहां दो शादीशुदा महिलाओं ने अपनी जिंदगी को नई दिशा देते हुए बृहस्पतिवार को शादी कर ली. यह शादी न सिर्फ समाज में चर्चा का विषय बनी, बल्कि उनकी हिम्मत और आपसी प्यार की मिसाल भी पेश कर रही है.
रांची की रहने वाली गुंजा और गोरखपुर के झंगहा क्षेत्र की कविता दोनों अपने-अपने शराबी पतियों की प्रताड़ना से तंग आ चुकी थीं. उन्होंने अलग-अलग समय पर अपने पतियों से नाता तोड़ दिया और गोरखपुर में किराए के मकान में रहने लगीं. इसी दौरान सोशल मीडिया के जरिए उनकी दोस्ती हुई. दोनों ने अपने-अपने दुख साझा किए, जो बाद में गहरे रिश्ते और फिर प्यार में बदल गए. दोनों एक दुसरे की दीवानी हो गई.
इंस्टाग्राम पर हुई बातचीत ने दोनों को एक-दूसरे के करीब ला दिया. चार से पांच साल की दोस्ती के दौरान वे हर सुख-दुख में एक-दूसरे का सहारा बन गईं. इस गहरी समझ और भावनात्मक जुड़ाव ने उन्हें जिंदगी भर साथ रहने का फैसला करने पर मजबूर कर दिया.
दोनों ने एक पखवाड़े पहले शादी करने का फैसला लिया. बृहस्पतिवार को रुद्रपुर के दुग्धेश्वर नाथ मंदिर में वे साथ जीने-मरने की कसमें खाकर शादी के बंधन में बंध गईं. शादी के बाद कविता ने गुंजा को पति का दर्जा देते हुए उसका नाम "बबलू" रख दिया है.
शादी के बाद दोनों ने अपनी खुशी जाहिर की और बताया कि वे गोरखपुर में ही एक साथ रहेंगी और कोई नौकरी कर आत्मनिर्भर बनेंगी. कविता ने कहा कि हम दोनों ने अपनी मर्जी से शादी की है. अब हम एक नई जिंदगी शुरु करने के लिए तैयार हैं. नके पास फिलहाल कोई मकान तो नहीं है, लेकिन वे किराए पर मकान लेकर एक नई जिंदगी शुरु करेंगी.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI