दो बाइक में आमने सामने जबदस्त टक्कर, दो युवकों की मौके पर ही मौत, महिला समेत 2 की हालत नाजुक, सिम्स रेफर
Huge head-on collision between two bikes two youths died on the spot condition of two including a woman critical SIMS referred
बिलासपुर/सीपत : बिलासपुर जिले के सीपत थाना क्षेत्र में शनिवार शाम 7 बजे के आसपास एक भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वही हॉस्पिटल ले जाते समय दूसरे युवक ने भी दम तोड़ दिया. महिला समेत बाइक में सवार 2 अन्य गंभीर रुप से घायल हो गए.
मिली जानकारी के मुताबिक सीपत थाना क्षेत्र के सीपत के अमली पारा में रहने वाले रामलाल सूर्यवंशी, सुशीला बाई सूर्यवंशी और अश्वनी कुमार सूर्यवंशी मोपका बिलासपुर से काम कर वापस अपने बाइक नम्बर MP04 YM 4889 से अपने घर जा रहा था. जो मटियारी पंधी के बीच नयनतारा कॉलेज के पास करीब शाम 7 बजे के आसपास पहुंचा ही था तभी सीपत तरफ से आ रही सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बीटकुला के आश्रित ग्राम हरदूली निवासी दीपेश सूर्यवंशी की बाइक नबर CG10 BP 3044 से आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई.
जिससे बाइक नम्बर CG10 BP 3044 में सवार युवक दीपेश सूर्यवंशी की घटनास्थल में ही दर्दनाक मौत हो गई.।वही दूसरी बाइक नम्बर MP04 YM 4889 में सवार रामलाल सूर्यवंशी, महिला सुशीला बाई सूर्यवंशी और अश्वनी कुमार सूर्यवंशी गंभीर रुप से घायल हो गए.
जिसकी खबर पाकर 108 की टीम जिसमे पायलेट अनिल यादव और मेडिकल टेक्नीशियन कौशल प्रसाद मौके पर पहुंचे. जहां उन्होंने घायल रामलाल सूर्यवंशी महिला सुशीला बाई सूर्यवंशी और अश्वनी कुमार सूर्यवंशी का प्राथमिक उपचार कर सिम्स हॉस्पिटल लेकर पहुंचे.
लेकिन गंभीर चोट आने के कारण रामलाल सूर्यवंशी की रास्ते में ही मौत हो गई थी. जिसे सिम्स के डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया है. वही घायल महिला सुशीला बाई सूर्यवंशी और अश्वनी कुमार को नाजुक हालत में एडमिट कर उनका संघन उपचार शुरु कर दिया गया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb
लालखदान ओवरब्रिज के पास 2 बाइक सवार आपस मे टकराए दोनो गंभीर..सिम्स रेफर
बिलासपुर : शनिवार तोरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत दो बाइक आपस में भिड़ गए. जिससे बाइक में सावर दो लोगो को गंभीर चोटे आई. जिन्हें नाजुक हालत में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.
मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार रात करीब 8:30 में लालखदान के पास दोमुहानी निवासी जगमल बंजारे और परमेश्वर कुंभकर अलग-अलग बाइक में कही जा रहे था. जहा लाल खदान ओवरब्रिज के पास दोनो बाइक के बीच टक्कर हो गई. इसके बाद दोनों ही मौके पर बेहोश पड़े हुए थे. इधर घटना की खबर 112 को मिली.
इसके बाद पुलिस की टीम ने मौके में पहुंचकर 108 की मदद बुलाई. जहां पायलट अश्वनी रात्रे और मेडिकल टेक्नीशियन लता खुटे मौके पर पहुंचे. और घायलों को प्राथमिक उपचार कर सिम्स हॉस्पिटल में एडमिट कराया.
बताया जा रहा है कि उक्त एक्सीडेंट में जगमल बंजारे का पैर फैक्चर हो गया है और परमेश्वर कुंभकार के पैर में चोट आई है. जिनका सघन उपचार सिम्स में शुरु हो गया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb



