गला दबाकर बीवी को मार डाला, कत्ल के बाद रात भर लाश के पास कमरे में बैठा रहा पति, सुबह बेटे को लगी भनक तो हुआ खुलासा
He killed his wife by strangulating her after the murder the husband sat in the room near the dead body all night the revelation came when the son got wind of it in the morning
बिलासपुर : बिलासपुर जिले में रतनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खूंटाघाट के पास ग्राम कर्रा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां 65 साल के घासीराम यादव ने अपनी 60 साल की पत्नी पुनीता यादव की हत्या कर दी. आरोपी पति पूरी रात पत्नी की लाश के पास कमरे में बैठा रहा. सुबह जब बेटे कृष्णा यादव ने दरवाजा खटखटाया तो पिता ने खिड़की से बताया कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है और पुलिस को बुलाने को कहा. वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी है और आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. यह मामला रतनपुर थाना क्षेत्र का है.
मिली जानकारी के मुताबिक घासीराम यादव अपने बेटे कृष्णा, बहु और बच्चों के साथ एक ही घर में अलग-अलग कमरों में रहता था. वारदात वाली रात पूरा परिवार खाना खाकर अपने-अपने कमरों में सो गया. सुबह बेटे कृष्णा ने जब माता-पिता के कमरे का दरवाजा बंद पाया. तो उसने दरवाजा खटखटाया. पिता ने खिड़की से बताया कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है. जिसकी लाश सोफे पर पड़ी है। जब बेटे कृष्णा ने खिड़की से यह नजारा देखा तो उसके होश उड़ गए.
घटना के बाद से गांव में सनसनी फैल गई है। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि घासीराम ने अपनी पत्नी की हत्या क्यों की और इसके पीछे की असल वजह क्या है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb



