धरसींवा में दिखा तेंदुआ!, ग्रामीणों में दहशत का माहौल, सोशल मीडिया पर वीडियो जमकर वायरल, जानिए क्या है सच्चाई

Leopard seen in Dharsiwa atmosphere of panic among villagers video goes viral on social media know what is the truth

धरसींवा में दिखा तेंदुआ!, ग्रामीणों में दहशत का माहौल, सोशल मीडिया पर वीडियो जमकर वायरल, जानिए क्या है सच्चाई

रायपुर : राजधानी रायपुर से लगे सिमगा, धरसींवा और तिल्दा इलाके में तेंदुए के घूमते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि तेंदुआ धरसींवा के साइनेज बोर्ड के नीचे खड़ा है. इसके साथ ही कुथरेल मेनरोड ओवरब्रिज के पास सड़क किनारे बैठा हुआ है. इन वीडियोज के वायरल होने के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.
वहीं अब जानकारी सामने आ रही है कि तेंदुए की मौजूदगी की खबर अफवाह है. इसकी पुष्टि वन विभाग की टीम ने की है. वायरल वीडियो एडिटेड है. 
मंगलवार को धरसींवा क्षेत्र अंतर्गत रैता ग्राम पंचायत के इंडियन ऑइल पेट्रोल पंप के पास तेंदुआ देखने की बात सामने आई थी. जिससे आस पास के लोगो मे भय का माहौल देखा गया था. 
दरअसल वन विभाग की टीम ने वायरल वीडियो में तेंदुए के देखे जाने वाले इलाकों का मुआयना किया. इस दौरान विभाग को तेंदुए की मौजूदगी का कोई भी प्रमाण नहीं मिला. इसके बाद वन विभाग ने इन खबरों को अफवाह करार दिया. और लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb