मुस्लिम मनिहार जमात के सदर बनाए गए मोहम्मद नवाब वारसी, नगर व समाज के लोगों ने दी हार्दिक बधाई शुभकामनाएं

Mohammad Nawab Warsi was made the Sadar of Muslim Manihar Jamaat, people of the city and society gave hearty congratulations and best wishes.

मुस्लिम मनिहार जमात के सदर बनाए गए मोहम्मद नवाब वारसी, नगर व समाज के लोगों ने दी हार्दिक बधाई शुभकामनाएं

नवापारा राजिम : नवापारा में 30 जनवरी 2025 को मुस्लिम मनिहार जमात की मीटिंग रखी गई. मुस्लिम मनिहार जमात की मीटिंग में प्रतिष्ठित समाजसेवी मोहम्मद नवाब वारसी को सर्वसम्मति से सदर चुना गया.
नवाब वारसी के सदर चुने जाने पर नगर के हाजी मोहम्मद हनीफ अशरफी, सब्बीर मोहम्मद राजिम सदर मुस्लिम जमात राजिम, शकील वारसी राजिम, मोहम्मद जकी वारसी, मोहम्मद अहसान रिज़वी, हाजी मोहम्मद ओवैस रिज़वी, मोहम्मद रफीक अशरफी, मोहम्मद शकील वारसी राजिम, मोहम्मद शकील अशरफी नवापारा, मोहम्मद इकबाल वारसी, मोहम्मद शमीम भुरु मनिहार, मोहम्मद वाहिद अशरफी, मोहम्मद शफी रिजवी राजिम, मोहम्मद वकील वारसी, शकील (राजा) वारसी, रफी वारसी, आरिफ अशरफी, आसिफ अशरफी, मोहम्मद एजाज वारसी, अब्दुल हाफिज वारसी, आदिल वारसी, फईम वारसी अन्य समाज के लोगो ने मुबारक बाद पेश की.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI