CG Breaking News : पति ने रस्सी से गला घोंटकर पत्नी और तीन बच्चों को मार डाला....
CG Breaking News : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में कैरेक्टर पर शक के चलते पति ने रस्सी से गला घोंटकर पत्नी की हत्या कर दी। फिर तीन बच्चों को भी मार डाला। वारदात के बाद आरोपी ने आत्महत्या करने की कोशिश की लेकिन
CG Breaking News : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में कैरेक्टर पर शक के चलते पति ने रस्सी से गला घोंटकर पत्नी की हत्या कर दी। फिर तीन बच्चों को भी मार डाला। वारदात के बाद आरोपी ने आत्महत्या करने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहा। जिसके बाद वह खुद थाने पहुंच गया और घटना की जानकारी पुलिस को दी। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
ग्राम हिरीं निवासी उमेंद्र राम केंवट (34) रोजी-मजदूरी करता था। घर में वह पत्नी सुकरिता (28) और तीन बच्चों के साथ रहता था। सोमवार की रात उमेंद्र शराब के नशे में घर पहुंचा तो पत्नी खाना खाने के लिए बोली, तब वह विवाद करने लगा। दोनों में विवाद इतना बढ़ा कि उसने मारपीट शुरू कर दी।

आरोपी युवक ने चार लोगों की हत्या की बात पुलिस को बताई, तब पुलिस को भरोसा नहीं हुआ। पुलिस घटना की सच्चाई जानने के लिए आरोपी युवक को लेकर उसके गांव गई। पुलिस घटनास्थल पहुंची, तब उसकी पत्नी के साथ ही बेटी खुशी केंवट (8), निशा केंवट(4), पवन केंवट (3) की लाश कमरे में पड़ी थी। गांव में चार लोगों की हत्या की खबर मिलते लोग दहशत में आ गए। वहीं, पुलिस आरोपी उमेंद्र को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।



