2 साल से मायके में रह रही SECL कर्मचारी की शादीशुदा बेटी ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, पंखे से लटकता मिला शव, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
The married daughter of a SECL employee, who was living in her maternal home for 2 years, committed suicide by hanging herself, the body was found hanging from the fan, the family members were inconsolable

कोरबा : कोरबा जिले में एक शादीशुदा युवती ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. रोशनी साहू उम्र 29 साल गेवरा कॉलोनी में अपने माता-पिता के साथ रहती थी. मंगलवार को युवती का शव उनके बेडरूम में कपड़े के फंदे से लटका मिला.
दीपका थाना क्षेत्र की घटना है
मिली जानकारी के मुताबिक रोशनी साहू SECL गेवरा के इंटक नेता और वेलफेयर बोर्ड के सदस्य सीताराम साहू की बेटी है. उसकी शादी तीन-चार साल पहले हुई थी. शादी के एक साल बाद ही वह ससुराल से मायके आ गई थी.
घटना वाले दिन रोशनी के परिजन पारिवारिक कार्यक्रम में गए थे. उनके पिता ने आखिरी बार दोपहर करीब 3 बजे फोन पर बात की थी. शाम को जब वे घर लौटे. तो दरवाजा अंदर से बंद मिला. पड़ोसियों की मदद से पिछले दरवाजे से घर के अंदर आने पर उन्हें बेटी का शव पंखे से लटका मिला.
परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी को ससुराल पक्ष प्रताड़ित करता था. जिससे वह परेशान रहती थी. पारिवारिक बैठकों में कई बार समझौते का प्रयास किया गया. लेकिन समाधान नहीं निकल सका. रोशनी अपने माता-पिता की इकलौती बेटी थी. और उनके दो भाई हैं. घटना से परिवार टूट गया है.
दीपका थाना प्रभारी प्रेम साहू ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरु कर दी है. परिजनों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और आगे की कार्रवाई जारी है. मृतक के मोबाइल फोन की भी जांच की जा रही है.
घटना की खबर मिलते ही श्रमिक नेता के घर पर बड़ी तादाद में लोग इकठ्ठा हो गए. पुलिस ने शव को एनसीएच अस्पताल गेवरा की मर्चुरी में भेज दिया है. इस घटना से पूरी गेवरा कॉलोनी में शोक का माहौल है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI