सीमांकन के लिए मांगे लाखों की रिश्वत, एसीबी ने राजस्व निरीक्षक नरेश साहू और पटवारी सुशील जायसवाल को घुस लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार
Demanded bribe of lakhs for demarcation, ACB arrested Revenue Inspector Naresh Sahu and Patwari Sushil Jaiswal red handed while entering.
मुंगेली : छत्तीसगढ़ एसीबी की टीम ने रिश्वतखोर पटवारी और उसके एक सहयोगी को गिरफ्तार किया है. आरोपी पटवारी सुशील जायसवाल ने जमीन का सीमांकन करवाने के एवज में 4 लाख रुपये की मांग की थी. एसीबी की टीम ने शिकायतकर्ता से 1 लाख नगदी लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. मामला कोतवाली थाना रामगढ़ पटवारी हल्का का है.
मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थी वैभव सोनी पिता शेखर सोनी ग्राम रामगढ़, जिला मुंगेली ने एन्टी करप्शन ब्यूरो, बिलासपुर में शिकायत किया कि रामगढ़ में ही उनके पिता के नाम पर 26 एकड़ कृषि जमीन है. जिसके राजस्व निरीक्षक से सीमांकन करवाने के एवज में आरोपी पटवारी सुशील जायसवाल द्वारा 5 लाख रूपए रिश्वत की मांग की जा रही है.
प्रार्थी रिश्वत नहीं देना चाहता था. बल्कि रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़वाना चाहता था. शिकायत सत्यापन के दौरान मोलभाव कर 4 लाख लेने के लिए सहमति बनी. 30 जनवरी को ट्रेप आयोजित कर आरोपी सुशील जायसवाल, पटवारी और उसके सहयोगी गुलाब दास मानिकपुरी को प्रार्थी से पहली किश्त 1 लाख रूपए रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया. राजस्व निरीक्षक नरेश साहू, पटवारी सुशील जायसवाल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ धारा 7 एवं 12 पीसीएक्ट 1988 के प्रावधानों के तहत अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI



