एसडीएम की गाड़ी ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर, पैर कटकर हुआ अलग, नशे में धुत था सरकारी गाड़ी का ड्राइवर, चालक फरार, जांच में जुटीपुलिस

SDM car hits a young man riding a bike his leg is amputated the driver of the government car was drunk the driver absconding police engaged in investigation

एसडीएम की गाड़ी ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर, पैर कटकर हुआ अलग, नशे में धुत था सरकारी गाड़ी का ड्राइवर, चालक फरार, जांच में जुटीपुलिस

कबीरधाम : छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है. दरअसल गुरुवार देर रात पंडरिया SDM के सरकारी वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी. हादसा इतना दर्दनाक था कि बाइक सवार युवक का पैर कटकर अलग हो गया. बताया जा रहा है हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया. फिलहाल घायल युवक को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक मामला पोंडी थाना क्षेत्र में मानिकपुर राईस मिल के पास कल देर रात पंडरिया SDM के सरकारी वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी. बताया जा रहा है कि इस दौरान SDM वाहन में मौजूद नहीं थे. वहीं, ड्राइवर नशे में धुत था. 
इधर लोगों ने गाड़ी के चारों पहिए की हवा निकाल दी. SDM संदीप अग्रवाल पंडरिया मुख्यालय मे न रहकर बोड़ला से आना जाना करते है. फिलहाल खबर मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरु कर दी है.
हादसे के बाद अब ये सवाल उठने लगे हैं कि आधी रात नशे में धुत ड्राइवर सरकारी गाड़ी लेकर कहां जा रहा था? नशे में धुत ड्राइवर को वाहन चलाने किसने दी? सवाल और ​कई हैं. जिसका खुलासा तो आरोपी वाहन चालक की गिरफ्तारी के बाद ही हो पाएगा.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb