विद्यालय में ताला जड़कर दिया धरना, छात्रों ने की शिक्षकों को हटाने की मांग, मौके पर पहुंचे तहसीलदार और ब्लॉक शिक्षा अधिकारी
Locked the school and staged a protest students demanded removal of teachers Tehsildar and Block Education Officer reached the spot
जांजगीर-चांपा : जांजगीर-चांपा जिले के बलौदा विकास खंड के ग्राम मड़वा स्थित शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय में छात्रों ने दो शिक्षकों को हटाने की मांग को लेकर तीन घंटे तक धरना प्रदर्शन किया. छात्रों ने विद्यालय के मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया. जिससे विद्यालय का संचालन बाधित हुआ. खबर मिलने पर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (BEO) श्याम रत्न खंडे और तहसीलदार राज कुमार मरावी मौके पर पहुंचे और छात्रों की समस्याओं को सुना.
विद्यालय में पांच शिक्षक कार्यरत हैं, जिनमें से दो शिक्षक, सुरेश दुबे और संतोष दास मानिकपुरी, लकवा से ग्रसित हैं. एक शिक्षक बोलने में असमर्थ हैं जबकि दूसरे शिक्षक हाथ से लिखने में कठिनाई का सामना कर रहे हैं. छात्रों ने बताया कि इन परिस्थितियों की वजह से उनकी पढ़ाई में भारी मुश्किल हो रही है. दो महीने पहले इस परेशानी को लेकर छात्रों ने BEO को लिखित शिकायत भी की थी. लेकिन इसके बावजूद अतिरिक्त शिक्षक की नियुक्ति नहीं की गई.
अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि पढ़ाई में किसी भी तरह की परेशानी न हो. इसके लिए जल्द ही एक अतिरिक्त शिक्षक की नियुक्ति की जाएगी. साथ ही दोनों प्रभावित शिक्षकों को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजने की बात भी कही गई. इस आश्वासन के बाद छात्रों ने धरना समाप्त कर दिया और विद्यालय का ताला खोल दिया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb



